Shahjahanpur: ई-रिक्शा में जेब कतरे ने भैंस बेचकर आ रहे ग्रामीण के इस तरह उड़ाये 50,000 रुपये

img

आर एन शर्मा
शाहजहांपुर 21, दिसम्बर। यूपी के शाहजहांपुर जिले (Shahjahanpur) के थाना जलालाबाद क्षेत्र का है जहां ग्राम फरीदापुर कहार गोटिया निवासी सुरेश पुत्र नन्हे आज अपनी भैंस बेचने बजेड़ा के नकाशे में में में गया था। करीब 3:00 बजे उसकी भैंस ₹50000 में बिक्री हो गई। बिक्री होने के बाद वह अपने छोटे बच्चे के साथ सड़क पर आया जहां पर एक रिक्शा चालक उसके पास जाकर पूछा कि कि कहां चलना है तो उसने बताया कि वह जलालाबाद तक चलेगा।

shahjahanpur-crime
shahjahanpur-crime

ई-रिक्शा चालक ने अपनी बगल में उसको बैठा बैठा लिया तथा उसके साथ, उसके अपने परिचित को बैठा लिया। जबकि बाकी लोग पीछे बैठ गए। रास्ते में ई-रिक्शा चालक के साथी ने जिसके हाथ में एक बैग था उसने रुपए पर हाथ फेर दिया और वह गुनारा मोड पर उतर गया। सुरेश को ई-रिक्शा चालक ने अंबेडकर चौराहे पर उतार दिया।

उसके बाद जब उसने अपनी जेब में हाथ लगाया तो उसकी जेब से ₹50000 गायब थे। रुपये गायब होते ही सुरेश व उसका पुत्र जोर जोर जोर से रोने लगा। इसी बीच ई रिक्शा चालक वहां से रफूचक्कर हो गया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाल जसवीर सिंह का कहना है आरोपी शीघ्र ही पकड़ा जाएगा।

Saudi Arabia: में भारतीय महिला के साथ अत्याचार, ऑडियो मैसेज में रो-रोकर सुनाई ये आपबीती
बंगाल चुनाव से पहले ममता ने किया बड़ा ऐलान, 16500 खाली पदों पर शीघ्र होगी शिक्षकों की नियुक्ति
देह व्यापार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किया शर्मनाक काम, युवती के साथ…DIG ने दिए ये आदेश
ममता बनर्जी के खिलाफ BJP का मास्टरप्लान तैयार, चुनाव में लगाएगी एड़ी चोटी का जोर
Election Updates: जम्मू-कश्मीर चुनाव में भाजपा ने बनाई भारी बढ़त, इतनी सीटों पर चल रही है आगे
पहले युवती ने की दोस्ती, फिर खुद जबरन बनाए शारीरिक संबंध, अब उठाया ये खौंफनाक कदम
Related News