देश में अगले 30 दिन में कोरोना के इतने लाख मामले आएंगे सामने! इस स्टडी में हुआ खुलासा

img

भारत में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है, आपको बता दें कि आईआईटी गुवाहाटी और सिंगापुर मेडिकल स्कूल ने डाटा साइंस मॉडल और लॉजिस्टिक तरीके से कोरोना का विश्लेषण किया है। इसके मुताबिक अगले 30 दिनों में डेढ़ से साढ़े पांच लाख तक कोविड-19 के मामले हो सकते हैं।

Uttrakhand corona

वहीं डाटा साइंस मॉडल से किए गए विश्लेषण के अनुसार, कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 1.30 लाख तक जाता है। वहीं, लॉजिस्टिक तरीके से देश में 5.50 लाख संक्रमण के मामले होंने की संभावना है। आईआईटी, गुवाहाटी और सिंगापुर के ड्यूक-एनयूएस मेडिकल स्कूल के शोधकर्ताओं ने भारत के अलग-अलग राज्यों में 30 दिन में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या का आकलन और विश्लेषण करने के लिए वैकल्पिक मॉडल अपनाया है।

वहीं ज्ञात हो कि टीम की तरफ से विकसित डाटा साइंस मॉडल तीन अलग-अलग मॉडल का संयोजन है। इसका वर्तमान में देश में इस्तेमाल हो रहा है।आईआईटी गुवाहाटी के सहायक प्रोफेसर पलाश घोष के अनुसार, किसी एक मॉडल पर आधारित रिपोर्ट हमें गुमराह कर सकती है। इस संभावना को खत्म करने के लिए हमने घातांक, लॉजिस्टिक और ससेप्टबल इन्फेक्शस ससेप्टबल (एसआईएस) मॉडल पर विचार किया है।

बता दें कि इसके अलावा खुले स्रोत के आंकड़ों का इस्तेमाल कर रोजाना संक्रमण दर निकाली जा रही है। साथ उनमें बढ़ोतरी और विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा उठाए गए एहतियाती कदम तथा हर राज्य के लोग अलग-अलग हैं। हमें हर राज्य को अलग तरह से देखने की जरूरत है। इससे सरकार सीमित मौजूद संसाधनों का सही इस्तेमाल करने में सक्षम हो सकेगी।

त्रासदी के दौर में अनहोनी की आशंकाओं से ग्रस्त है दुनिया, कहीं ये सृष्टि के अंत के संकेत तो नहीं!

Related News