इस राज्य में कोरोना से मचा हड़कम्प, एक दिन में आए इतने नए केस, 14 लोगों ने गंवाई जान

img
देहरादून, 01 अक्टूबर यूपी किरण। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 365 सैम्पल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई और 14 मरीजों की मौत हो गई लेकिन इसी दौरान 801 मरीज स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए हैं। इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 49,248 हो गई लेकिन राज्य में एक्टिव केस की संख्या घटकर 8,544 हो गई है।
                corona
राज्य के कोविड 19 कंट्रोल रूम ने गुरुवार शाम जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया कि आज राज्य के अल्मोड़ा जिले में 13, बागेश्वर में 6, चमोली में 41, चम्पावत में 14, देहरादून में 62, हरिद्वार में 44, नैनीताल में 50, पौड़ी 39, पिथौरागढ़ में 9, रुद्रप्रयाग में 26, टिहरी में एक, ऊधम सिंह नगर में 53 और उत्तरकाशी में 7 सैम्पल की जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण मिला है।इसके साथ ही राज्य में अबतक कोरोना संक्रमित 625 मरीजों की मौत हो चुकी है और 243 मरीज कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पहले ही राज्य से बाहर जा चुके हैं।
उधर, राज्य में विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन 801 मरीजों को आज स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई। इनमें अल्मोड़ा जिले के 33, बागेश्वर के 12, चमोली के 18, चंपावत के 46,  देहरादून के 216, हरिद्वार के 106, नैनीताल के 62, पौड़ी के 32, पिथौरागढ़ के 22, रुद्रप्रयाग के 21, ऊधम सिंह नगर के 207 और उत्तरकाशी के 26 मरीज हैं। इस तरह राज्य में फिलहाल 8,544 मरीज विभिन्न अस्पतालों में उपचाररत हैं। इनमें अल्मोड़ा जिले में 272, बागेश्वर में 102, चमोली में 318, चंपावत में 217, देहरादून में 2,712, हरिद्वार में 1,429, नैनीताल में 901, पौड़ी में 652, पिथौरागढ़ में 238, रुद्रप्रयाग में 167, टिहरी में 359, ऊधम सिंह नगर में 750 और उत्तरकाशी में 427 एक्टिव मरीज हैं।

 

Related News