डेस्क. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में अभी तक कप्तान विराट कोहली का बल्ला जमकर चला है। विराट ने पहले तीन में से दो टेस्ट मैचों में दोनों पारियों में मिलाकर 200 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।
हालांकि वीरेंद्र सहवाग को विराट से अभी और रन चाहिए, इतना ही नहीं वीरू तो यहां तक चाहते हैं कि विराट चौथे टेस्ट मैचों में उनके 319 रनों का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर डालें।
भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा स्कोर का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम ही है। वीरू ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2008 में 319 रनों की पारी खेली थी।
ओवरऑल भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में महज तीन ट्रिपल सेंचुरी जड़ी गई हैं और इनमें से दो तो वीरू ने ही ठोकी हैं। एक ट्रिपल सेंचुरी करुण नायर के नाम दर्ज है।
वीरू ने एक न्यूज चैनल पर कहा, ‘मैं चाहता हूं कि विराट कोहली चौथे टेस्ट में मेरे 319 रनों का रिकॉर्ड तोड़ डालें।’ वैसे वीरू के अलावा विराट के फैन्स भी ऐसा ही चाहते होंगे।
विराट जिस तरह की फॉर्म में चल रहे हैं, उसे देखते हुए अगर वो ऐसा कर डालते हैं, तो ज्यादा हैरानी नहीं होगी। इंग्लैंड सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे है।
--Advertisement--