IND vs ENG & T20 World cup : T20 टीम इंडिया की सबसे बड़ी टेंशन दूर! कप्तान रोहित ने ली राहत की सांस

img

India vs England नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ हार्दिक पंड्या ने पहले टी20 में उसी तरह का प्रदर्शन किया, जैसी उनसे टीम को उम्मीद थी। आपको बता दें की, उन्होंने मैच में अर्धशतक जड़ने के साथ 4 विकेट भी लिए। उनके इस प्रदर्शन से टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया की बड़ी टेंशन दूर हो गई है।

cricket

खुद कप्तान रोहित शर्मा ने भी पहले टी20 के बाद इसी ओर इशारा किया। उन्होंने कहा कि हार्दिक ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन मैं उनकी गेंदबाजी से प्रभावित हूं। एजबेस्टन टेस्ट में भले ही टीम इंडिया को हार मिली और इंग्लैंड में 15 साल बाद टेस्ट सीरीज जीतने का सपना पूरा नहीं हो पाया लेकिन, 3 T20 World cup की सीरीज में indian cricket team ने धमाकेदार जीत से आगाज किया।

india ने इंग्लैंड को पहले टी20 में 50 रन से हराया। भारत की जीत में Hardik Pandya चमके। उन्होंने मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन किया। अपने टी20 करियर की पहली फिफ्टी जड़ने के साथ 4 विकेट लेने का कारनामा किया। हार्दिक ऐसा करने वाले पहले भारतीय भी बने।

उनके इस प्रदर्शन से भारतीय टीम मैनेजमेंट काफी खुश है। खुद पहला टी20 जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने खुलकर यह बात कही। rohit sharma ने हार्दिक की तारीफ करते हुए कहा, “आईपीएल से लेकर अब तक उन्होंने जिस तरह से खुद को तैयार किया है, वह शानदार है।

मैं जिस चीज से प्रभावित था, वह थी…उनकी गेंदबाजी. Hardik Pandya हमेशा से ही गेंद से टीम के लिए योगदान करना चाहते थे. उन्होंने इंग्लैंड के पहले टी20 में तेज गेंदबाजी की. वैरिएशन का बेहतर इस्तेमाल किया और उन्हें इसका इनाम मिला और हां, हमें उनकी बल्लेबाजी नहीं भूलनी चाहिए.”

Hardik Pandya ने टी20 करियर की पहली फिफ्टी जड़ी

हार्दिक पहले T20 World cup में 9वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए उतरे थे. उस समय भारत का स्कोर 91/3 था। अगर इस दौरान एक-दो विकेट और गिर जाते तो मैच का रुख इंग्लैंड की तरफ मुड़ सकता था. हालांकि, हार्दिक ने सूर्यकुमार यादव के साथ 18 गेंद में 37 रन की पार्टनरशिप की।

सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद हार्दिक ने अक्षर पटेल के साथ पांचवें विकेट के लिए 30 गेंद में 45 रन जोड़ डाले। इस दौरान उन्होंने T20 करियर का पहला अर्धशतक भी ठोका। इसके लिए उन्हें 6 साल से अधिक का इंतजार करना पड़ा। हार्दिक 33 गेंद में 51 रन बनाकर आउट हुए। उनकी इस पारी की बदौलत भारतीय टीम 198 रन का स्कोर बना पाई।

T20 World cup का सबसे बड़ा टेंशन दूर

इसके बाद उन्होंने गेंद से भी कमाल दिखाया और इंग्लैंड के चार खतरनाक बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। हार्दिक ने जेसन रॉय, डेविड मलान, लियाम लिविंगस्टोन और सैम करेन जैसे खिलाड़ियों के विकेट हासिल किए। जो अकेले दम पर मैच का रुख पलटना जानते हैं। हार्दिक ने अपने कोटे के पूरे 4 ओवर फेंके और 33 रन देकर 4 विकेट लिए।

Lok Sabha elections : लोकसभा चुनाव को लेकर तेजी से तैयारी में जुटी भाजपा,CM योगी की मौजूदगी में अहम बैठक, जानें एजेंडा

 

Related News