भारतीय रेलवे देश में यात्रा का प्रमुख साधन है, ये देश भर में लाखों यात्रियों की विविध जरुरतों को पूरा करता है। प्रमुख त्योहारों और मौके के दौरान विशेष ट्रेनों के बंदोबस्त के बावजूद ट्रेनों में सीटों की कमी पड़ जाती है। इससे ऐसी स्थितियाँ उत्पन्न होती हैं कि यात्रियों को वेटिंग लिस्ट और जनरल टिकटों से आना-जाना पड़ता है।
अक्सर तत्काल टिकट बुक करने पर भी कन्फर्म टिकट नहीं मिलता है। आज हम आपको बता रहे हैं एक बढ़िया तरीका, जिसकी मदद से आप कन्फर्म टिकट पा सकते हैं।
दरअशल, जब ट्रेन टिकट का चार्ट तैयार हो जाता है और कोई सीट खाली रह जाती है, तो आप उस वक्त भी टिकट बुक कर सकते हैं। आईये जानते हैं कैसे-
- सर्वप्रथम IRCTC की साइट पर लॉग इन करें
- फिर टॉप पर राइट साइड दिखने वाले Charts/Vacancy विकल्प पर क्लिक करें।
- रेलवे ऐप में ये विकल्प ट्रेन आइकन पर क्लिक करने के बाद नजर आएगा।
- फिर अपनी यात्रा डिटेल की सूचना जैसे रेल संख्या, यात्रा की डेट और बोर्डिंग स्टेशन एंटर करें।
- डिटेल फिल करने के बाद ‘Get Train Chart’ ऑप्शन पर जाएं
- तत्पश्चात, आपको स्क्रीन पर रिजर्वेशन चार्ट नजर आएगा।
- फिर आप हर क्लास के डिब्बे खाली सीट की संख्या देख सकते हैं।
- लेआउट देखने के लिए आप अपने डिब्बा संख्या पर क्लिक कर सकते हैं।
ध्यान रहे कि पहले चार्ट को रेलगाड़ी छूटने से चार घंटे पहले जबकि दूसरे को आधे घंटे पहले देखा जा सकता है।
--Advertisement--