img

नई दिल्ली॥ टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज का अंतिम एवं निर्णायक मुकाबला 11 दिसम्बर को शाम 7 बजे से मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

आपको बता दे कि पहले मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया था जबकि दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को हराया था। अब तीसरा मैच जो भी टीम जीतेगी वो इस सीरीज को अपने नाम कर लेगी। लेकिन इन 3 कारणों की वजह से भारत का यह मैच जीतना थोड़ा मुश्किल लग रज हैं।

टी-20 के बादशाह माने जाने वाले हिटमैन रोहित शर्मा से इस सीरीज में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन रोहित अब तक 2 मैचों में मात्र 23 रन बना पाए हैं। यदि भारत को तीसरा मैच जीतना हैं तो रोहित को एक बड़ी पारी खेलनी होगी।

पहले मैच में दीपक चाहर और वाशिंगटन सुंदर के खराब प्रदर्शन के बावजूद कप्तान विराट कोहली ने दूसरे मैच में इनको मौका दिया लेकिन दूसरे मैच में भी ये फ्लॉप रहे। भारत के पास कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी जैसे खतरनाक गेंदबाज डगआउट में बैठे हैं फिर भी विराट इनको नहीं आजमा रहे। यदि विराट तीसरे मैच में भी खराब टीम चयन करते हैं तो भारत को हार का सामना करना पड़ सकता हैं।

इस सीरीज में टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी सामने आयी हैं तो वो फील्डिंग की कमजोरी आयी हैं। भारत के फील्डरों ने पहले मैच में भी कई कैच छोड़ कर वेस्टइंडीज का स्कोर 200 के पार पहुंच दिया था जबकि दूसरे मैच में भी अहम मौकों पर भारतीय फील्डरों ने कैच टपकाये और हार का सामना करना पड़ा।

पढि़ए-कोहली का बड़ा खुलासा- उनके इस डर की वजह से नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे शिवम दुबे !

--Advertisement--