नई दिल्ली॥ आज हम आपको बताएंगे कि इंडियन क्रिकेट टीम के धुरंधर कप्तान विराट कोहली खाने पीने में एक दिन का कितना खर्चा करते है। फिटनेस के मामले में कप्तान कोहली के मुकाबले कोई खिलाड़ी नहीं है, कप्तान कोहली खुद को फिट रखने के लिए जमकर मेहनत करने के साथ अपनी डाइटिंग का विशेष ध्यान रखते हैं।
कप्तान कोहली अपनी खास डाइट में बहुत रुपया का खर्च करते हैं बता देवे कि यह खाने से लेकर पीने तक सारी ओरिजिनल चीजों का इस्तेमाल करते हैं। यह सुबह-सुबह एक उबला हुआ अंडा और 3 अंडे का आमलेट खाना पसंद करते हैं, इसी के साथ पालक पनीर और फ्रूट जूस लेते हैं बता देवे इनके नाश्ते का कुल खर्चा 14 हजार रुपए होता है।
पढि़ए-पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट बोले- धोनी की तरह हैं ये खिलाड़ी, नाम सुनकर होगी हैरानी
कोहली वेजिटेरियन है और उनको नॉन वेज खाना भी पसंद है इनको लंच में ग्रीन चिकन और पालक के साथ मछली खाना पसंद हैं जिसका एक दिन का खर्चा 10 हजार रुपए होता है। रात में रोटी पालक की सब्जी और मछली की सब्जी खाना पसंद करते हैं जिसका एक दिन का खर्चा 4 हजार रुपए तक का होता है। कप्तान कोहली के पानी की कीमत सुनकर आप चौक जाएंगे इनके 1 लीटर पानी की बोतल की कीमत 600 रुपए हैं जो विदेश से आती हैं।
--Advertisement--