कोरोना वायरस से जंग जीत रहा है भारत, ये सबूत भी देख लीजिये

img

देश में कोरोना को रोकने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. आपको बता दें कि ऐसे में देशव्यापी लॉकडाउन के कारण कोरोना संकट पर बहुत हद तक नियंत्रण पाया जा सका है। इसका सीधा असर देश के कोरोना हॉटस्पॉट जिलों पर पड़ा है और पिछले 15 दिनों में 41 जिले हॉटस्पॉट्स की लिस्ट से बाहर आ चुके हैं।

Corona Virus

आपको बता दें कि 15 दिन पहले देश में 170 जिले कोविड-19 मरीजों के हॉटस्पॉट्स के तौर पर उभरे थे जो अब घटकर 129 रह गए हैं। हालांकि, इस दौरान कोरोना मुक्त जिलों यानी ग्रीन जोन में भी कमी आई और 325 की तुलना में 307 जिले ही कोरोना मुक्त रह सके। स्पष्ट है कि पिछले 15 दिनों में उन 18 जिलों में कोविड-19 के मरीज पाए गए जहां पहले एक भी व्यक्ति में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई थी।

वहीं 15 दिनों में ऐसे जिले जो ना तो कोरोना मुक्त थे और न ही वहां मरीजों की तादाद बहुत ज्यादा थी, उनकी संख्या 207 से बढ़कर 297 हो गई। इन्हें नॉन-हॉटस्पॉट जिले या फिर ऑरेंज जोन कहा जाता है। केंद्र सरकार ने 15 अप्रैल को 25 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 107 जिलों को हॉटस्पॉट्स या रेड जोन घोषित किया था।

गौरतलब है कि इनमें 123 हॉटस्पॉट्स जिलों में बड़ी संख्या में कोविड-19 मरीज थे जबकि 47 अन्य जिलों में क्लस्टर्स पाए गए थे। यानी, उन 47 जिलों में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही थी। तब केंद्र सरकार ने यह भी बताया था कि 325 जिलों में कोरोना वायरस के संक्रमण का एक भी केस सामने नहीं आया है।

दूसरे प्रदेश में फंसे UP वालों के लिए खुशखबरी, 10 लाख लोगों को इस तरह घर वापस लाएगी योगी सरकार

Related News