
एक ओर जहां पाकिस्तानी आर्मी हिंदुस्तानी फौज (Indian Army) को न्यू ईयर की बधाई और मिठाइयां बांट रही थी, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तानी फौज घुसपैठ कर एक बड़ी साजिश को अंजाम देने की योजना बना रही थी। बीती रात्रि इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान की बैट एक्शन टीम की योजना और एलओसी पार कर भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश को असफल कर दिया।
बीती रात को जम्मू-कश्मीर के जनपद कुपवाड़ा के केरन क्षेत्र में घुसपैठ और पाक फौज ने एक्शन की कोशिश हुई। सरहद पर तैनात हिंदुस्तानी जाबांजों (Indian Army) ने फौरन कार्रवाई की और इस कोशिश को असफल किया। इसमें एक दहशतगर्द मार गिराया गया जिसकी पहचान पाक नागरिक शब्बीर के रुप पर हुई है। जिसके पास हथियार व बम-बारूद थे।
आपको बता दें कि जहां से घुसपैठ का प्रयास हुआ वो एंटी इनफिल्ट्रेशन ऑब्स्टेकल सिस्टम (घुसपैठ रोधी बाधा प्रणाली) के दूसरी ओर पाकिस्तानी साइड पर है। हिंदुस्तानी फौज (Indian Army) निरंतर यहां पर निगरानी करती है।
क्या कहा इंडियन आर्मी (Indian Army) ने
हिंदुस्तानी फौज के अनुसार यह करतूत सीज फायर अंडरस्टेंडिंग का पूरी तरह उल्लंघन है। दोनों मुल्क की फौज के डीजीएमओ (डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशन) के बीच सीज फायर को लेकर बीते वर्ष (2021) फरवरी में सहमति बनी थी।
पहाड़ों पर इंडियन आर्मी ने कर दिया ऐसा कमाल चीन हुआ परेशान, जानकर आप भी करेंगे गर्व
स्वदेशी प्रौद्योगिकी ही Indian Army के लिए सबसे अधिक उपयुक्त -चीफ
Indian Armed Forces ने 24 घंटों में जैश-ए-मोहम्मद के मार गिराए इतने आतंकी, इस हमले थे शामिल
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षा बलों की आंतकियों से मुठभेड़ जारी, तलाशी अभियान के दौरान हुआ हमला
Sino-Indian Border Dispute: मोल्डो वार्ता के बाद गोगरा हाइट्स से सेना हटाने को राजी हुए भारत-चीन
Indian Military Academy : क्या है रक्षा अकादमी का गौरवशाली इतिहास और वर्तमान ?
Omicron का शरीर के इस हिस्से पर प्रभाव को लेकर बड़ा खुलासा, पढ़िए ये बेहद ख़ास जानकारी
--Advertisement--