Indian Army : अरुणाचल प्रदेश में भारत की सीमा पर सेना के जवान मुस्तैद हैं। भारतीय सेना के जवान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बुनियादी ढांचे और सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित किए हुए हैं। सेना के जवान (Indian Army) राष्ट्र की सीमाओं की रक्षा करते हैं, ऐसे में उनका पूरा फोकस अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बुनियादी ढांचे और सुरक्षा पर ही रहता है। मेजर राजेश ठाकरे का ये कहना है ।
मेजर राजेश ठाकरे ने बताया कि हम हथियारों और उपकरणों की नवीनतम तकनीक से लैस हैं। नियोजित कार्यों को प्रभावी ढंग से पूरा करने के लिए हम फ्रंटलाइन स्तर तक पूरी तरह से तैयार हैं। हमारे बीच का तालमेल भी बहुत ही अच्छा है, जो किसी भी खतरे से निपटने या किसी भी योजना को पूरा करने के लिए काफी है। उत्कृष्ट कनेक्टिविटी के कारण हम अंतिम पोस्ट तक उपग्रह डेटा पहुंचा सकते हैं। (Indian Army)
मेजर ठाकरे ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में विकास हमारी मातृभूमि की रक्षा के लिए सरकार द्वारा की गई विशाल प्रगति की सच्ची गवाही है। हम 21 वीं सदी की सेना (Indian Army) हैं और सीमा रेखा पर शांति बनाए रखने का कार्य कर रहे हैं। हम अपने गौरव और हौसले को कभी कम नहीं होने देंगे।
चीन की सीमा से लगा भारत का पहला गांव – अरुणाचल प्रदेश
चीन की सीमा से लगा भारत का पहला गांव काहो में भारत सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने और मॉडल गांव तैयार करने के लिए काम कर रही है। (Indian Army)
स्थानीय लोगों ने बताया कि भारत की तरफ से यह आखिरी गांव है और चीन की तरफ से पहला। वैसे तो इधर 116 लोग रहते हैं लेकिन कुछ लोग बाहर चले गए हैं इसलिए यह संख्या थोड़ी कम हो गई है। यहां पर्यटक आ रहे हैं। होम स्टे है लेकिन थोड़ा महंगा है। सड़क अच्छी होनी की वजह से सामान लाने में दिक़्कत नहीं होती। (Indian Army)
स्थानीय लोगों ने बताया कि हम 16 घरों में 79 लोग रहते हैं। सरकार ने सड़क बनवाई है जिससे काफी मदद मिली है। हमारे भारतीय सेना (Indian Army) से अच्छे रिश्ते हैं। 1962 में वे नहीं होते तो शायद हम यहां नहीं होते। भारतीय फौजी हमें मेडिकल आदि चीज़ों में काफी मदद करते हैं। सरकार (मोबाइल) नेटवर्क के बारे में थोड़ा सोचे।
Read Also :
PUBLIC APPROVAL SYSTEM : अब पब्लिक तय करेगी थानेदारी,रैंक में पीछे रहने वाले थानेदारों की होगी छुट्टी
SAPNA BHABHI : जानें सपना सप्पू के सफर की पूरी कहानी
BHOJPURI CINEMA: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, नए गाने ने रचा इतिहास
--Advertisement--