इन तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों को लेकर पीएम मोदी ने दिया ये बड़ा बयान, कहा अब…

img

नई दिल्ली।। आधार कार्ड को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि “गलत लोगों के

पास जाने वाली करीब 60 हजार करोड़ की रकम को बचाने में आधार से मदद मिली

है। आजकल आप आधार के बारे में सुनते रहते होंगे। मैं ये कहना चाहता हूँ कि आधार

ने भारत के विकास को बड़ी मजबूती दी है। जो पैसा पहले गलत हाथों में जाता था, वो

आज सही हाथों में पहुंच रहा है।”

www.upkiran.org

पीएम मोदी ने रविवार को नेशनल कैडेट कोर की रैली में कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ

उनकी सरकार की लड़ाई जारी है।उन्होंने कहा कि “पहले लोगों को लगता था कि भ्रष्टाचार

के मामलों में अमीरों और ताकतवर लोगों को नहीं छुआ जाता है। लेकिन, आज 3 पूर्व

मुख्यमंत्री जेलों में सड़ रहे हैं। कौन कहता है कि ईश्वर के यहाँ न्याय नहीं है, अब कोई

बचने वाला नहीं है।”

लालू यादव के दामाद राहुल ने कसा तंज, कहा ‘लालू की बढ़ती लोकप्रियता से डर गये हैं पीएम मोदी इसलिये…

गौरतलब है कि चारा घोटाले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और जगन्नाथ

मिश्र जेल में हैं। उधर, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला भी भ्रष्टाचार

के एक मामले में जेल में हैं।

‘नरेंद्र मोदी मोर्चा’ बना कर करोड़ों की वसूली, सो रही थी योगी सरकार

रैली में मोदी ने युवाओं से अपनी इस भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम से जुड़ने की अपील

की और कहा कि इस लड़ाई में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आधार के

इस्तेमाल को लेकर जोर दिया और कहा कि, “इसके इस्तेमाल से चोरियों की रोकथाम

में मदद मिलेगी और सरकार जरूरतमंदों और सही हित-ग्राहियों तक मदद पहुंचा सकेगी।”

मोदी सरकार ने 100 फीसदी FDI को दी मंजूरी, कांग्रेस सरकार में किया था विरोध

नरेंद्र मोदी ने कहा कि, “भ्रष्टाचार की दीमक से मुक्ति से सबसे ज्यादा भला गरीबों

का होगा और उन्हें मदद मिलेगी। भारत के युवा ने भ्रष्टाचार को स्वीकार करना

बंद कर दिया है। भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ हमारी लड़ाई कभी नहीं रुकेगी।

ये भारतीय युवाओं के भविष्य के लिये लड़ी जा रही है जंग है।”

भाजपा के 98 फीसदी सांसद मैसेज का नहीं देते जवाब, पीएम मोदी का छलका दर्द

उन्होंने युवाओं से अपील की कि,”युवा Digital transaction को बढ़ाने में मदद करें,

ये भ्रष्टाचार को रोकेगा। मेरे युवा साथियों मैं यहां आपसे कुछ मांगना चाहता हूँ। मैं

यहां आपके वोट या राजनीति के लिए नहीं आया हूँ। मेरी आपसे अपील है कि आप

Digital transaction को बढ़ायें। दूसरों को भी इस प्लेटफॉर्म पर लायें। ये पारदर्शिता

और जिम्मेदारी की तरफ बढ़ाया गया कदम है।”

Óñ»ÓÑïÓñùÓÑÇ ÓñòÓÑÇ Óñ¬ÓÑÇÓñÅÓñ« Óñ«ÓÑïÓñªÓÑÇ Óñ©ÓÑç Óñ«ÓÑüÓñ▓Óñ¥ÓñòÓñ¥Óññ ÓñòÓÑç Óñ¼Óñ¥Óñª Óñ«ÓñéÓññÓÑìÓñ░ÓÑÇÓñ«ÓñéÓñíÓñ▓ Óñ«ÓÑçÓñé Óñ½ÓÑçÓñ░-Óñ¼ÓñªÓñ▓ ÓñòÓÑÇ ÓñàÓñƒÓñòÓñ▓ÓÑçÓñé, Óñ╣ÓñƒÓñ¥Óñ»ÓÑç Óñ£Óñ¥ Óñ©ÓñòÓññÓÑç Óñ╣ÓÑêÓñé Óñ»ÓÑç Óñ«ÓñéÓññÓÑìÓñ░ÓÑÇ

Related News