प्रयागराज। आने वाले महीने में पड़ने वाले फेस्टिवल दिवाली और छठ पर्व पर नियमित ट्रेनों में नो सीट की स्थिति को देखते हुए रेलवे (Indian Railway) ने स्पेशल ट्रेनों को चलाने की योजना बनाई है। दिवाली बाद पड़ने वाले छठ पर्व पर बिहार जाने वालों के लिए रेलवे प्रशासन चार स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इसमें रानी कमलापति-दानापुर, जबलपुर-दानापुर, पटना-आनंद विहार एवं जयनगर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के नाम शामिल हैं।
नार्दन रेलवे (Indian Railway) के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार जाने वाली ट्रेनों में लंबी वोटिंग लिस्ट के मद्देनजर रेलवे अब पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। इसमें भोपाल के रानी कमलापति से दानापुर, जबलपुर-दानापुर, जयनगर-लोकमान्य तिलक स्पेशल का संचालन वाया प्रयागराज छिवकी, पटना-आनंद विहार का संचालन प्रयागराज जंक्शन के रास्ते से किया जायेगा।
प्रयागराज व छिवकी आने वाली ट्रेनों की समय सारिणी
- 01663 रानीकमलापति-दानापुर रात 1.55-2.00 बजे, 22, 27 अक्तूबर एवं एक नवंबर
- 01664 दानापुर-रानीकमलापति रात 8.55-9.00 बजे, 22, 27 अक्तूबर एवं एक नवंबर
- 01705 जबलपुर-दानापुर रात 1.55-2.00 बजे, 28 अक्तूबर
- 01706 दानापुर-जबलपुर रात 8.55-9.00 बजे, 28 अक्तूबर
- 03257 पटना-आनंद विहार सुबह 5.10-5.15 बजे, 24 अक्तूबर से 14 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को
- 03258 आनंद विहार-पटना सुबह 9.30-9.35 बजे, 25 अक्तूबर से 15 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को
- 05529 जयनगर-लोकमान्य तिलक दोपहर 1.40-1.42 बजे, 26 अक्तूबर से 09 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को
- 05530 लोकमान्य तिलक-जयनगर रात 11.00-11.05 बजे, 26 अक्तूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को
लखनऊ से प्रयागराज के लिए जल्द चलेगी नई ट्रेन
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और संगम नगरी प्रयागराज के बीच वैसे तो ट्रेनें चलती हैं लेकिन सुबह के समय लखनऊ से प्रयागराज आने के लिए कोई भी तेज गति की ट्रेन नहीं है। (Indian Railway) इंटरसिटी एक्सप्रेस सुबह आती जरूर है लेकिन यह 11:38 बजे प्रयाग जंक्शन पहुंचती है। ऐसे में हाईकोर्ट और सरकारी दफ्तरों में काम के लिए आने वाले लोगों को दिक्कत होती है। लोगों ने अपनी ये परेशानी लखनऊ मंडल के अफसरों से कही और कुछ व्यवस्था करने की मांग की।
लोगों की परेशानी को देखते हुए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अफसर इस रुट पर अब एक नई ट्रेन चलाने पर विचार कर रहे हैं। अफसरों का कहना है कि यह ऐसी ट्रेन होगी जो सुबह 9:30 बजे से 10 बजे के बीच प्रयाग स्टेशन पर पहुंच जाएगी जिससे सरकारी काम से आने वाले लोगों को परेशानी न हो।(Indian Railway)
--Advertisement--