
राजस्थान ।। जब किसी को आसानी से कामयाबी मिल जाती है तो उसका मजा उतना नहीं होता जितना मजा जमीन से आसमान तक जाने में है। कुछ ऐसा ही सफर रहा ऑटो रिक्शा ड्राइवर के बेटे मोहम्मद सिराज का, जिन्होने 24 साल की उम्र में हैदराबाद की गलियों से निकलकर क्रिकेट का बेहतरीन गेंदबाज बन गया।
सिराज को ऑस्ट्रेलिया में 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए चुना गया और वह टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह ले रहे हैं। सिराज के पास ये सुनहरा मौका है जिसमें वो खुद को साबित कर सकते हैं, लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी ये है कि सिराज जैसा हीरा कहां से निखरा है। उन्होंने आर्थिक तंगी को जिंदगी की राह का रोड़ा नहीं बनने दिया और आगे बढ़ते रहे।
पढ़िए- केदार जाधव ने अगर ये कैच पकड़ लिया होता तो 120 रन भी न बना पाती न्यूज़ीलैंड!
आज भारतीय टीम का वो खिलाड़ी जिसके घर जमीन पर बैठकर खाते हैं विराट कोहली, इनके पिता ऑटो ड्राइवर हैं और इसी से अपने जीवन को आगे बढ़ा रहे हैं।
मोहम्मद सिराज का टीम में सिलेक्शन होते ही सोशल मीडिया पर पर उनकी दिलचस्पी ज्यादा बढ़ गई है। सिराज के पिता ही पहले ऑटो चलाकर घर चलाते थे लेकिन अब सिराज अपने घर की जरूरतों को पूरा करते हैं। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें सिराज के घर पर विराट कोहली और बाकी खिलाड़ी जमीन पर बैठकर उनकी मां के हाथ की हैदराबादी बिरयानी का मजा ले रहे हैं।
ये तस्वीर पिछले साल वायरल हुई थी तब उन दिनों IPL में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉय चैलेंजर्स बैंगलुरू के बीच घमासान मैच हुआ था लेकिन दिलचस्प बात ये है कि मैच से पहले कोहली सिराज के घर पहुंच गए थे। सिराज खुद हैदराबाद से हैं लेकिन रॉयल चैलेंजर्स के लिए खेलते हैं। विराट कोहली और टीम के बाकी साथी हैदराबाद के टोली चौक स्थित सिराज के घर जमीन पर बैठकर खाना खाया। खेल और दोस्ती का ऐसा जज्बा कम ही देखने को मिलता है और ये माहौल सिराज के घर देखने को मिला।
फोटो- फाइल
--Advertisement--