img

यदि आप भी सफर के दौरान नए क्षेत्रों की यात्रा करना चाहते हैं तो नेपाल एक बढ़िया विकल्प है। नेपाल में प्राकृतिक सुंदरता के साथ साथ कुछ खूबसूरत मंदिर भी हैं। इस मुल्क में आप फरवरी से मार्च के बीच घूमने के लिए जा सकते हैं।

आईआरसीटीसी इस वक्त आपको नेपाल घूमने का मौका दे रहा है। यहां आप दिल्ली से नेपाल तक का यात्रा कर सकते हैं। इस पैकेज में आप काठमांडू, पोखरा जैसी जगहों की सैर कर सकते हैं।

जानें इस टूर पैकेज के बारे में

छय दिन और पांच रात के इस पैकेज में आपको दिल्ली से काठमांडू की फ्लाइट टिकट भी मिलेगी। इस यात्रा में आप पशुपतिनाथ मंदिर के भी दर्शन कर सकते हैं। इस पैकेज का नाम बेस्ट ऑफ नेपाल एक्स दिल्ली (नंबर 04) है। ये दौरा 16 फरवरी और 28 मार्च को शुरू होगा। जिसके लिए पर पर्सन का खर्च 36,500 रुपए होगा।

आपको बता दें कि नेपाल के सबसे पवित्र हिंदू मंदिरों में से एक है पशुपतिनाथ मंदिर, जो काठमांडू से तीन किलोमीटर दूर पूर्व में मौजूद है. यह पवित्र बागमती नदी के किनारे पर बसा हुआ है जो शंकर जी को समर्पित है। सन् 1979 में पशुपतिनाथ मंदिर को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल (World Heritage Sites) में शुमार किया गया था।

--Advertisement--