वाराणसी। महंगाई की मार से अब द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा काशी विश्वनाथ (Bhole Baba) का दरबार में भी पड़ने लगी है। अब यहां सावन के महीने में होने वाली मंगला आरती में दर्शन करना महंगा हो चुका है। नए रिवाइज्ड रेट के अनुसार सावन में मंदिर में होने वाली मंगला आरती में शामिल होने के लिए भक्तों को पिछले साल की अपेक्षा में 100 रुपए अधिक चुकाने होंगे। नए रेट को लेकर मंदिर प्रशासन व्यवस्थाओं में इजाफे का हवाला दे रहा है।

बता दें कि अगर आप भी सावन के महीने में द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री काशी विश्वनाथ (Bhole Baba) की मंगला आरती में शरीक होना चाहते हैं तो अब आपको अपनी जेब अधिक ढीली करनी होगी क्योंकि काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने मंगला आरती में शामिल होने के लिए दिए जाने वाले रेट में इजाफा कर दिया है। गौरतलब है कि पिछले साल सावन माह में सोमवार छोड़ किसी भी दिन काशी विश्वनाथ में होने वाली मंगला आरती में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं को 600 रुपए देने होते थे लेकिन इस बार इसमें 100 रुपए क़ि बढ़ोतरी कर दी गयी है।
इस बढ़ोतरी के साथ अब श्रद्धालुओं को 700 रुपए जमा करने पड़ेंगे। वहीं, सावन के सोमवार के दिन होने वाली मंगला आरती (Bhole Baba) के लिए पिछले साल तक 1200 रुपए जमा करने पड़ते थे उसमे अब 300 रुपए का इजाफा करके 1500 रुपए कर दिया गया है। यह नई दर सिर्फ सावन के माह में ही प्रभावी रहेगी जबकि सामान्य दिनों में रेट पूर्व की तरह ही लागू हो जायेगा।
मंगला आरती में रेट बढ़ाने के पीछ उन्होंने कारण बताया कि कई और सुविधाओं को दिया जा रहा है। जैसे एलईडी लगाई जा रही है। बैठने की भी व्यवस्था की जा रही है। हवा और पानी की भी व्यवस्था करा दी गई है। उन्होंने आगे बताया कि कोविड नियमों के तहत ही मंदिर में श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन कराया जाएगा। (Bhole Baba)
Vastu Tips: समस्याएं दूर करनी है तो घर की पूर्व दिशा में रखें जल से भरा पात्र
_1277947230_100x75.png)
_883657951_100x75.png)
_401327710_100x75.png)
_1109668853_100x75.png)
_1580669359_100x75.png)