img

कॉलर आईडी सर्च करने वाली कंपनी ट्रूकॉलर ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर अपने ऐप में एक नया फीचर जोड़ा है। इस फीचर की हेल्प से यूजर्स अपनी आवाज में AI असिस्टेंट का इस्तेमाल कर पाएंगे। ट्रूकॉलर का यह फीचर फिलहाल प्रीमियम अकाउंट के लिए उपलब्ध है। कहा जा रहा है कि जल्द ही सभी यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे।

नए AI फीचर के बारे में बात करते हुए Truecaller इज़राइल के प्रोडक्ट डायरेक्टर और जनरल मैनेजर राफेल मिमौन ने कहा कि हमारे यूजर्स इस फीचर की हेल्प से अपनी आवाज को AI असिस्टेंट के तौर पर इस्तेमाल कर पाएंगे। यह एआई असिस्टेंट फोन कॉल उठाएगा और कॉल करने वाले से आपकी आवाज में बात करेगा।

जब यूजर आपका कॉल उठाएगा तो ट्रूकॉलर का AI असिस्टेंट आपकी आवाज में उन्हें जवाब देगा। यह आवाज आपकी आवाज से काफी मिलती जुलती होगी. कहा जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इन फीचर्स को सभी डिवाइसेज में लाएगी।

पर्सनल वॉयस का AI असिस्टेंट ऐसे करें सेट

  • ऐप में सेटिंग टैब खोलें।
  • अब असिस्टेंट सेटिंग्स पर टैप करें और सेट अप पर्सनल वॉयस विकल्प पर जाएं।
  • अब आपको स्क्रीन पर आने वाले स्क्रीन प्रॉम्प्ट का पालन करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपनी आवाज रिकॉर्ड करनी होगी। आपको डिस्प्ले पर दिखाए गए शब्दों को पढ़ना होगा। इसके बाद नेत्र जनित ध्वनि प्रतिकृति प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

--Advertisement--