img

कई बार कर्ज का बोझ इंसान को वो सब करने पर मजबूर कर देता है जो करने के लिए उसने शायद कभी सोचा भी नहीं होगा। अक्सर लोग कहते हैं कि कर्ज में डूबा इंसान हमेशा निराश रहता है क्योंकि वह जितना भी कमाता है उसका ज्यादातर हिस्सा कर्ज चुकाने में खत्म हो जाता है। ऐसा ही स्लोवेनिया की एक महिला के साथ भी हुआ। ये महिला कर्ज में ऐसा डूबी की उसे चुकाने के लिए उसके पास पैसे कम पड़ने लगे। इस पर. महिला ने ऐसा रास्ता चुना की उसे जेल की हवा खानी पड़ गई। अब वह एक बार फिर से चर्चा में आ गई है क्योंकि अब वह जेल से रिहा हो चुकी है और वो सोशल मीडिया पर अच्छे कर्मों की बाते कर रही है! (Insurance Money)

एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019 में स्लोवेनिया की एक 22 साल की महिला जुलिजा एडलेसिक को Ljubljana शहर से अरेस्ट किया गया था। जलिजा पर एक इंश्योरेंस फ्रॉड करने का आरोप लगा था। रिपोर्ट में बताया गया है कि जुलिजा के नाम पर करीब 8 करोड़ रुपयों की 5 इंश्योरेंस (Insurance Money) पॉलिसी थीं। उन वक्त जुलिजा के ऊपर काफी कर्ज था लेकिन उनके पास चुकाने के लिए पैसे नहीं थे। इस पर उनके बॉयफ्रेंड सेबैशियन एब्रामोव ने अपने माता-पिता के साथ मिलकर ये प्लान बनाया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Julija Adlešič (@julija.adlesic)

इंश्योरेंस (Insurance Money) की रकम पाने के लिए हाथ काटने का आइडिया 

इंश्योरेंस (Insurance Money) की रकम पाने के लिए उन लोगों ने जुलिजा को हाथ काटने का आइडिया दिया। आपको बता दें कि बीमा नियम के मुताबिक अगर जुलिजा काम करने में असमर्थ हो जाती है तो उन्हें इंश्योरेंस की एक बड़ी धनराशि पूरी मिल जाएगी और बाकी के रुपये थोड़े-थोड़े अमाउंट में हर महीने मिलते रहेंगे। ब्वॉयफ्रेंड और उसके परिजनों के आइडिया पर अमल करते हुए जलिजा ने अपने से ही अपने एक हाथ को कलाई के थोड़ा ऊपर आरी से काट लिया। इसके बाद वह अस्पताल तो पहुंची लेकिन अपने साथ कटा हुआ हाथ नहीं लेकर गई ताकि अस्पताल वाले उसे दोबारा से ना जोड़ सकें।

जानबूझकर अपना हाथ काटा

हालांकि, डॉक्टरों को हाथ वक्त पर मिल गया और उन्होंने उसे फिर से जोड़ दिया। इसके बाद मामले की जांच पडताल की गई तो पता चला कई उसने जानबूझकर अपना हाथ काटा। बॉयफ्रेंड की इंटरनेट सर्च हिस्ट्री से पता चला कि वो कुछ दिनों से प्रॉस्थेटिक हाथों के बारे में नेट पर सर्च कर रहा था। ये पूरा मामला पिछले साल सितंबर का। इसी दौरान उन्हें सजा सुनाई गई मगर उससे पहले भी वो इसी अपराध में सजा काट रही थीं। जुलिजा ने कोर्ट में बताया कि वो पेड़ की डाल काट रही थीं तभी उसका हाथ काट गया। (Insurance Money)

ट्रायल के दौरान उन्होंने अपनी गलती नहीं मानी

पूरे ट्रायल के दौरान उन्होंने अपनी गलती नहीं मानी लेकिन पिछले साल उन्होंने अपने अपराध को माना और सजा कम करने की मांग की। इस पूरे मामले में बॉयफ्रेंड को 2 साल और 5 महीनों के लिए जेल में डाला गया। पहली सुनवाई में महिला की सजा 3 साल की थी मगर दूसरी में जज ने उसे कम कर उसे आधा कर दिया। ऐसे में अब वो आजाद हो चुकी है और सोशल मीडिया पर फोटोज पोस्ट कर रही है। इस सभी फोटोज वो अपने हाथ छुपाए हुए है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसकी सर्जरी सफल नहीं हो पाई थी।(Insurance Money)

LED TV in Trains : ट्रेनों में अब मनोरंजन करते हुए कर सकेंगे यात्रा, जानें क्या है खास सुविधा

Crime: थाली से बादाम उठाने पर बच्चे को बांधकर पीटा, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

--Advertisement--