img

नई दिल्ली ।। असम के मुस्लिम लोकसभा सांसद बदुरुद्दीन अजमल एवं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की Tweet पर खूब चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, लोकसभा सांसद बदरुद्दीन अजमल ने 22 December को एक Tweet कर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को धन्यवाद दिया।

उन्होंने भारत को, संयुक्त राष्ट्र में येरुशलम के मुद्दे पर अमेरिका एवं इजरायल के खिलाफ वोट देने के लिए सुषमा स्वराज को धन्यवाद कहा था। वैसे तो सभी जानते हैं कि सुषमा स्वराज Twitter पर काफी सक्रिय रहती हैं, तो वहीं सुषमा ने भी बदरुद्दीन के Tweet का जवाब दिया। सुषमा ने जवाब देते हुए लिखा ‘शुक्रिया अजमल साहब, अब आप हमारे लिए वोट कीजिए’।

पढ़िए- इस केन्द्रीय मंत्री ने कहा-मैं जन्म से नहीं लेकिन शिक्षा, संस्कारों से विश्वकर्मा अवश्य हूँ

तो वहीं इस पर मुस्लिम सांसद ने सुषमा के Tweet का जो जवाब दिया वो थोड़ा चौंकाने वाला है। सुषमा स्वराज के Tweet का जवाब देते हुए बदरुद्दीन ने लिखा है कि हमारा वोट हमेशा भारत के लिए है, जिस दिन BJP बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक समुदाय के बीच अंतर नहीं करेगा, उस दिन हमारा वोट आपके लिए होगा। फिर सासंद ने अगले Tweet में लिखा कि BJP ने हमें सपोर्ट किया इसके लिए मैं उनका आभारी हूं लेकिन मैं BJP को कभी सपोर्ट नहीं करुंगा।

आपको बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 December को एक प्रस्ताव पास कर अमेरिका से यरुशलम को इजरायल की राजधानी के तौर पर मान्यता देने के फैसले को वापस लेने को कहा है। भारत ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के बाद भी यरुशलम के मुद्दे पर विरोध में वोट किया है। भारत सहित दुनिया के 128 देशों ने संयुक्त राष्ट्र में यरुशलम को इजरायल की राजधानी मानने से मना कर दिया है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñÂÓñ░ÓÑìÓñ«Óñ¿Óñ¥Óñò: Óñ«ÓÑüÓñûÓÑìÓñ»Óñ«ÓñéÓññÓÑìÓñ░ÓÑÇ ÓñòÓÑç Óñ£Óñ¥ÓññÓÑç Óñ╣ÓÑÇ ÓñåÓñªÓñ┐ÓñÁÓñ¥Óñ©ÓÑÇ ÓñòÓñ¿ÓÑìÓñ»Óñ¥ÓñôÓñé ÓñòÓÑï Óñ«Óñ┐Óñ▓ÓÑç ÓññÓÑïÓñ╣ÓÑ×ÓÑïÓñé ÓñòÓÑï ÓñàÓñºÓñ┐ÓñòÓñ¥Óñ░Óñ┐Óñ»ÓÑïÓñé Óñ¿ÓÑç ÓñøÓÑÇÓñ¿Óñ¥

--Advertisement--