यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज LIKE करें.
नई दिल्ली ।। Time magazine की 100 सबसे प्रभावशाली शख्सियतों में पीएम नरेंद्र मोदी भी जगह पा सकते हैं और इसके दावेदारों में उनका नाम है।
लिस्ट में Microsoft के भारतीय मूल के SIO सत्या नडेला, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और शी जिनपिंग का नाम भी नाम है। फाइनल लिस्ट अगले माह जारी की जाएगी।
पढ़िए- शिक्षामित्रों को मिला BJP के इन सांसदों का साथ, पीएम मोदी को खत लिखकर कहा…
ऐसे में नरेंद्र मोदी की उन 6 तस्वीरों के बारे में बताते हैं जिसको सोशल मीडिया पर दिखाकर अक्सर आपसे झूठ बोला जाता है। मोदी की ये तस्वीरें कहां से Photoshopped करके बनाईं गईं हैं उसके बारे में भी बताते हैं।
फर्श पर झाड़ू लगाते हुए पीएम मोदी की ये तस्वीर साल 2014 के लोकसभा चुनाव में वायरल हुई थी। तस्वीर के बारे में बताया गया था कि ये नरेंद्र मोदी की रियल फोटो है। जिसमें वो सन् 1988 के दौरान RSS की रैली में झाड़ू लगा रहे हैं।
पढ़िए- पीएम मोदी ने कांग्रेस पर लगाया देश तोड़ने का आरोप, सभा में विपक्षों का हंगामा जारी
तस्वीर वायरल होने के बाद मोदी की काफी चर्चा में थे। लेकिन बाद में पता चला कि ये तस्वीर Photoshopped है। इसमें नरेंद्र मोदी का सिर कट करके पेस्ट किया गया है बाकी धड़ किसी दूसरे शख्स का है।
पढ़िए- इन पांच लोगों की टीम देती है पीएम मोदी को जुमलेबाजी का आईडिया