img

IPL 2023 का खिताबी मुकाबला आज यानी 28 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले 59 में फैंस को झमाझम क्रिकेट का ओवरडोज़ मिला और लीग में कुल 73 बेहद दिलचस्प मुकाबले खेले गए। आज के मैच के साथ दुनिया के सबसे बड़े लीग का सफर खत्म हो जाएगा।

फैंस लंबे वक्त से इस खिताबी मुकाबले का इंतजार कर रहे थे। इससे पहले गुजरात और मुंबई के बीच क्वालिफायर टू का मुकाबला भी इसी मैदान में खेला गया था। हालांकि क्वालिफायर मैच से पहले इस मैदान में बारिश देखने को मिली थी। तो आइए जानते हैं अगर फाइनल मैच में बारिश विलेन बनती है तो आईपीएल मैनेजमेंट क्या करेगा।

जानकारी के मुताबिक सीजन का पहला मैच भी गुजरात और चेन्नई के बीच अहमदाबाद में ही खेला गया था। हालांकि अहमदाबाद में खेला गया दूसरा क्वालीफायर मैच गुजरात और मुंबई के बीच में बारिश की वजह से प्रभावित हुआ था। मुकाबले से पहले जमकर बारिश हुई थी जिसके चलते खेल थोड़ी देर से शुरू हुआ था।

अब सवाल उठता है कि अगर फाइनल मैच वाले दिन अहमदाबाद में बारिश हुई और मैच की एक भी गेंद नहीं डाली गई तो खेल का रिजल्ट क्या रहेगा? किसके नाम चमचमाती ट्रॉफी होगी? कैसे मैच का रिजल्ट निकलेगा? आपके सभी सवालों का जवाब हम देने वाले है।

बता दें कि आपको अगर 28 मई को अहमदाबाद में बारिश हुई तो फाइनल मैच शुरू करने के लिए एक्स्ट्रा टाइम रखा गया है। बिना कोई ओवर कम किए पूरे 20 ओवर का मैच रात को 10:10 बजे पर सबसे ज्यादा लेट शुरू हो सकता है। अगर उस वक्त एक्सट्रा टाइम में भी मैच नहीं शुरू हुआ तो उसके बाद पाँच पांच ओवर का खेल कराने की कोशिश की जाएगी। लेकिन अगर वो भी संभव नहीं हो पाया तो मैच का रिजल्ट निकालने के लिए सुपर ओवर होगा। गौर करने वाली बात यह है कि अगर एक भी गेंद नहीं डली तो फाइनल मैच के लिए बीसीसीआई ने एक रिजर्व डे भी रखा है। 

--Advertisement--