अभी- अभी- ईरान ने घुमाई अमेरिका की तरफ अपनी मिसाइलें, कमांडर बोला- बदला लेकर॰॰॰

img

नई दिल्ली॥ यूएस एवं ईरान के बीच उत्पन्न स्थिति किसी वार से कम नहीं है। विश्व भर की नजर इन दोनों देश पर गढ़ी हुई हैं। कई देशों द्वारा ईरान और इराक जाने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। इनमें हिंदुस्तान भी मौजूद है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा बुधवार रात को ईरान के इराक में किए गए अमेरिकी आर्मी पर हमले को लेकर खबर दी गई।

अब जहां उसके बाद फिर एक बार ईरान की ओर से अमेरिका को खुली धमकी मिली है। ईरान के एक कमांडर ने कहा कि उसका देश जल्द ही अमेरिका से ‘कठोर बदला’ लेगा। एजेंसी ने दिग्गज कमांडर अब्दोल्लाह अराघी के हवाले से ये बताया।

आपको बता दें कि बुधवार को अमेरिकी प्रेसिडेन्ट ने सभी अमेरिकी सैनिकों के सुरक्षित होने की बात कही। साथ ही ईरान पर नए आर्थिक प्रतिबंधों का एलान भी कर दिया। ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका को अपनी सैन्य ताकत के प्रयोग की आवश्यकता नहीं है, उसके आर्थिक BAN ही ईरान से निपटने के लिए काफी हैं।

सूत्रों की माने तो ईरान और अमेरिका ने दोनों एक दूसरे पर मिसाइलें तानी हुई हैं। यदि दोनों में कोई देश छोटी सी भी गलती करता है, तो युद्ध होने में समय नहीं लगेगा, जिससे कई देशों को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है।

पढ़िए-ट्रंप ने मानी हार, ईरान से टल गई जंग, अब नहीं होगा युद्ध

वहीं, एक अन्य रिपोर्ट में, Tasnim न्यूज एजेंसी ने डिप्टी गार्ड्स प्रमुख, अली फदावी के हवाले से बताया कि ईरान का अमेरिकी ठिकानों पर मिसाइल हमला ईरान की सैन्य शक्ति का प्रदर्शन था। अमेरिकी आर्मी द्वारा कुछ नहीं किया जा सका।

Related News