ट्रंप ने मानी हार, ईरान से टल गई जंग, अब नहीं होगा युद्ध

img

नई दिल्ली॥ ईराक में अमेरिकी सैन्य बेस पर ईरान के मिसाइल अटैकों के पश्चात प्रेसिडेंट ट्रम्प के देश के नाम संबोधन पर सबकी निगाहें थीं। बताया जा रहा था कि ट्रम्प कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं लेकिन अपने इस संबोधन में वह बहुत शांत नजर आए। बताया जा रहा है कि इसके पीछे की वजह ट्रंप की हार है और ये भी बताया जा रहा है कि युद्ध टल गया है।

ट्रम्प ने ईरान के सम्मुख युद्दे ना करे की पेशकश की और बताया कि ईरान के हमले का उत्तर देने के लिए दूसरे ऑप्शन देख रहे हैं व आर्थिक BAN निरंतर लगाकर दंडित करेंगे। इससे बताया जा रहा है कि ईरान के बाहुबली सुलेमानी की मौत के पश्चात से दोनों देशों के बीच जारी तनातनी से तीसरे विश्वयुद्ध की सुगबुगाहट ट्रम्प के शांति संदेश से फिलहाल टल गई है। इसे वेस्ट एशिया में तनाव कम करने के लिए महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

ईरानी नेताओं और लोगों को सीधा संदेश देते हुए ट्रम्प ने बताया कि अमेरिका उन सभी के साथ शांति के लिए तैयार है, जो शांति चाहते हैं। उन्होंने बताया कि ईरान के नेताओं और लोगों के लिए, हम चाहते हैं कि आपका उज्वल भविष्य हो जिसके आप हकदार हैं। आपको बता दें कि अमेरिका के ड्रोन हमले में कासिम सुलेमानी की मौत पर पलटवार करते हुए ईरान ने बुधवार अल सुबह (भारतीय समयानुसार) ईराक के दो बेस पर 22 मिसाइल दागी थीं और 80 अमेरिकी सैनिकों के मारे जाने का दावा किया था।

पढ़िए-इस शक्तिशाली देश ने छोड़ा अमेरिका का साथ, कहा- ईरान मेरा छोटा भाई, अब ट्रंप की…

Related News