img

राजधानी जयपुर के राजपार्क क्षेत्र के एक फाइव स्टार होटल में देर रात्रि लगभग दो बजे पुलिस ने छापा मारा। इस कार्रवाई के दौरान, पुलिस ने बड़े घरों के लड़के-लड़कियों सहित अन्य लोगों को हिरासत में लिया। इन सभी को थाने ले जाकर उनके विरूद्ध कार्रवाई की गई। यह घटना आदर्श नगर थाना क्षेत्र की है और जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ के निर्देश पर की गई। रामाड़ा होटल में इस छापेमारी के दौरान कई मामले दर्ज किए जाने की सूचना मिल रही है।

कुछ दिन पहले, जयपुर पुलिस कमिश्नर ने पूरे जिले में आदेश जारी किया था कि शराब की दुकानें और ठेके रात आठ बजे तक बंद हो जाने चाहिए। इसके साथ ही, बार, डिस्को और पब को भी रात ग्यारह बजे तक बंद करने के निर्देश दिए गए थे। इन आदेशों का पालन न करने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी। शुरू में, शराब की दुकानें और ठेके वक्त पर बंद होते रहे, मगर कुछ टाइम बाद इन आदेशों की अनदेखी की जाने लगी।

इसी सिलसिले में राजपार्क स्थित रामाड़ा होटल में बने पब और डिस्को के बारे में जानकारी मिली कि रोज ही लगभग दो से तीन बजे रात तक यहां पार्टियां होती है और लोकल पुलिस को इसकी खबर रहती है। ऐसे में कमिश्नर ने कल रात आदर्श नगर थाने के अलावा आसपास के 15 पुलिस थानों को वहां कार्रवाई करने के आदेश दिए।

बता दें कि पुलिस कर्मी देर रात दो बजे वहां पहुंचे तो युवतियां और लड़के मदहोश स्थिति में मिले। उनको थाने ले जाने के लिए पुलिस ने बस का बंदोबस्त किया। 10 युवतियों के परिजनों को फोन कर थाने पर बुलाया गया।

 

--Advertisement--