दिल्ली हिंसा पर इस्लामिक देशों ने कहा- मुस्लिमों और मस्जिदों की सुरक्षा करें हिंदुस्तान, नहीं तो॰॰॰

img

नई दिल्ली॥ मुस्लिम मुल्कों के सबसे बड़े ग्लोबल मंच इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) ने गुरुवार को दिल्ली में हुई हिन्सा पर सख्त प्रतिक्रिया दी है। इस्लामिक सहयोग संगठन ने अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने का आरोप लगाते हुए हिन्सा की निंदा की है।

OIC ने ट्वीट किया, हिंदुस्तान में मुस्लिमों के विरूद्ध हालिया हिन्सा में तमाम मौतें हुईं और मासूम लोग जख्मी हुए जो खतरे की घंटी है। नई दिल्ली में हुई हिन्सा में मुस्लिमों की संपत्ति और मस्जिदों को नुकसान पहुंचाए जाने की हम कड़ी निंदा करते हैं। संगठन ने कहा कि इन घृणित कृत्यों के पीड़ित के परिवारों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं।

OIC ने #IndianMuslimsInDanger हैशटैग का प्रयोग करते हुए हिंदुस्तानीय प्रशासन से मुस्लिमों के विरूद्ध हिन्सा भड़काने और साजिश रचने वाले लोगों को सजा दिलाकर न्याय सुनिश्चित करने की मांग की। OIC ने ये भी कहा कि हिंदुस्तानीय प्रशासन अपने मुस्लिम नागरिकों और देश भर में इस्लाम के पवित्र स्थलों की सुरक्षा करे।

आपको बता दें कि सऊदी के प्रभुत्व वाले इस्लामिक सहयोग संगठन में पाकिस्तान सहित 57 मुस्लिम बहुसंख्यक देश शामिल हैं। संगठन कश्मीर सहित तमाम मुद्दों पर पाकिस्तान को अपना समर्थन देता रहा है।

पढि़ए-अमेरिका को रास नहीं आया भारत दौरा, मोदी सरकार के इस फैसले से नाराज हैं ट्रंप?

Related News