img

उत्तर प्रदेश में कहीं पर बारिश का कहर जारी है तो कहीं पर बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया। बारिश की मार से टमाटर उत्पादक किसान बेहाल हो गए।

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के बाईस जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर, पीलीभीत समेत बाईस जिलों को लेकर ये अलर्ट जारी किया गया है।

इधर मौसम विभाग के अलर्ट के बीच कई जिलों में बारिश का दौर भी जारी है। कानपुर में भारी बारिश के बाद जलभराव की स्थिति देखने को मिली। कानपुर शहर के कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया है।

जलभराव के चलते कानपुर में यातायात भी खासा प्रभावित हुआ और गाडियाँ रेंगती हुई नजर आई। इधर यूपी में मौसम की मार से किसान भी परेशान है। मुरादाबाद में बारिश का असर टमाटर की खेती पर भी देखा जा रहा है।

बारिश की वजह से किसानों की टमाटर की फसल को भारी नुकसान हो रहा है। बारिश के बाद टमाटर के पौधों में गलन और सडन की समस्या सामने आ रही है। बारिश के बाद टमाटर की खेती को हुए नुकसान के कारण ही बाजार में टमाटर के भाव आसमान छू रहे हैं।

वहीं गुजरात में बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है। कहीं नदियां उफान पर है तो कहीं जल प्रभाव और जो जलजमाव लगातार हो रहा है। इसके बाद कई किलोमीटर के जो इलाके हैं वहाँ पर लोग जान से परेशान। भारी बारिश ने पूरे गुजरात को पानी पानी कर दिया है। अहमदाबाद से जूनागढ तक हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है।

 

--Advertisement--