ITR Verify : क्या आप रिटर्न फाइल कर चुके हैं अगर हां तो इन 6 तरीकों से कर लें वेरिफाई ताकि जल्द मिले आपका रिफंड का पैसा

img

आईटीआर भरने की अंतिम तारीख निकल चुकी है। अगर जिन लोगो ने नहीं भरा है तो वे अब इसे लेट फीस के साथ ही भर सकते है। आपको बतादें कि इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंअ की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 10.54 करोड़ इंडिविजुअल रजिस्टर्ड यूजर हैं। 5 करोड़ 82 लाख 88 हजार 962 लोगों ने अभी तक असेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किया है तो वही इनमें से 3.01 करोड़ आईटीआर सत्यापित होने की प्रक्रिया में हैं। दरअसल जबतक आईटीआर वेरिफाई नहीं होता, उसका फाइल होना या न होना बराबर है। (ITR Verify)

(आईटीआर) दाखिल करने के लिए इसका सत्यापन आयकर रिटर्न के लिए वैरिफिकेशन (ITR Verify) किया जाना बेहद जरूरी है। आयकर कानूनों के अनुसार, यदि 120 दिनों के भीतर आईटीआर को दाखिल करने की तारीख से सत्यापित नहीं किया जाता है तो इसे वैध नहीं माना जाएगा और अगर आपने अब तक अपना आईटीआर वेरिफाई नहीं कराया है तो इन छह तरीकों से वेरिफाई करा सकते हैं।

जब आईटीआर के ऑडिट की आवश्यकता नहीं होती है तब इन छह तरीकों से सत्यापन किया जा सकता है। आमतौर पर आईटीआर-1, आईटीआर-2 और आईटीआर-4 के ऑडिट की आवश्यकता नहीं होती है। आईए जानते हैं कि किन-किन तरीकों से आईटीआर को सत्यापित किया जा सकता है। (ITR Verify)

सबसे आसान तरीका आधार आधारित ओटीपी

आईटीआर को आधार आधारित वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) का उपयोग करके सत्यापित किया जा सकता है। जिसके लिए मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा होना चाहिए। साथ ही एक-दूसरे से आधार और पैन कार्ड भी जुड़े होने चाहिए। आईटीआर सत्यापन के लिए आयकर विभाग की वेबसाइट के ‘ई-वेरिफाई’पेज पर जाकर ‘मैं आधार के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी का उपयोग करके सत्यापित करना चाहता हूं’का चयन करें और ‘कंटीन्यू’पर क्लिक करें। (ITR Verify)

स्क्रीन पर एक पॉपअप खुलेगा। ‘आई एग्री वेलिडेट माय आधार डिटेल्स’ पर टिक करके ‘जेनरेट आधार ओटीपी’पर क्लिक करें। छह नंबर का ओटीपी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा। ओटीपी को बॉक्स में दर्ज करके सबमिट कर दें। सफल होने पर आपका आईटीआर वेरिफाई हो जाएगा। ओटीपी सिर्फ 15 मिनट के लिए ही वैध रहेगा। (ITR Verify)

दूसरा तरीका: नेट-बैंकिंग

‘ई-वेरिफाई’ पेज पर ‘थ्रू नेट बैंकिंग’ का चयन करें और ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करें। अब उस बैंक का चयन करें जिसके जरिए आप आईटीआर वेरिफाई कराना चाहते हैं और ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करें। स्क्रीन पर डिसक्लेमर के साथ एक पॉपअप आएगा। इसे पढ़कर ‘कंटीन्यू’ पर क्लिक करें। इसके बाद अपने बैंक अकाउंट की नेट बैंकिंग को लॉगइन करना होगा। ‘ई-वेरिफाई’ विकल्प का चयन करें। ऐसा करके आप आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर चले जाएंगे। अब आईटीआर फॉर्म पर जाएं और ई-वेरिफाई पर क्लिक करें। ऐसा करते ही आपका आईटीआर सफलतापूर्व वेरिफाई हो जाएगा। (ITR Verify)

तीसरा तरीका: बैंक खाते से करें वेरिफाई

इसमें बैंक खाते से इलेक्ट्रॉनिक सत्यापन कोड (ईवीसी) जेनरेट करके आईटीआर वेरिफाई करना होगा। ‘ई-वेरिफाई’ पेज पर जाकर ‘थ्रू बैंक अकाउंट’ विकल्प चुनकर ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करें। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर ईवीसी जारी होगा। इसे दर्ज करके ‘ई-वेरिफीई’ पर क्लिक करें। (ITR Verify)

चौथा तरीका: डीमैट एकाउंट से भी हो सकता है सत्यापित

इसकी प्रक्रिया बैंक खाते से आईटीआर वेरिफाई करने के समान है। ‘ई-वेरिफाई’ पेज पर जाकर ‘थ्रू डीमैट अकाउंट’ विकल्प चुनकर ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करें। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर इलेक्ट्रॉनिक सत्यापन कोड (ईवीसी) जारी होगा। इसे दर्ज करके ‘ई-वेरिफीई’ पर क्लिक करें। (ITR Verify)

पांचवां तरीका: बैंक एटीएम

बैंक के एटीएम कार्ड के जरिए भी ईवीसी जारी किया जा सकता है। हालांकि, कुछ सीमित बैंक में ही यह सुविधा उपलब्ध है। अपने बैंक के एटीएम पर जाएं और एटीएम कार्ड स्वाइप करें। एटीएम पिन दर्ज करें और जनरेट ईवीसी फॉर इनकम टैक्स फाइलिंग का चयन करें। मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर ईवीसी भेजा जाएगा। इस बात का ख्याल रखें कि पैन नंबर बैंक के साथ रजिस्टर्ड हो। ‘ई-वेरिफाई रिटर्न’ ऑप्शन पर जाएं। आईटीआर सलेक्ट करें। इसके बाद ‘आई ऑलरेडी हैव एन ईवीसी’ का चयन करें। ईवीसी कोड को दर्ज करके ‘ई-वेरिफाई’ पर क्लिक करें। (ITR Verify)

छठा तरीका: हस्ताक्षर किया हुआ आईटीआर-वी भेजें

अगर आप किसी इलेक्ट्रॉनिक तरीके से आईटीआर सत्यापित नहीं करा पा रहे हैं तो आप आयकर विभाग को अपने आईटीआर-वी (एक्नॉलेजमेंट रिसिप्ट) की हस्ताक्षर की गई कॉपी भेज सकते हैं। इसे स्पीड पोस्ट या सामान्य पोस्ट से भेजें। कुरियर मान्य नहीं होगा। आईटीआर प्राप्त होने के बाद विभाग आपको मैसेज और ईमेल के जरिए सूचित कर देगा। फिर घी का दीपक जलाकर मंत्रोच्चार करना चाहिए। (ITR Verify)

 Naag Panchami 2022: नागपंचमी कल, सालों बाद बन रहा ये अद्भुत संयोग, इन मुहूर्त में भूलकर भी न करें …, पूजन विधि

Akhilesh Yadav अब बीजेपी को उसी के अंदाज में देंगे चुनौती, हर घर तिरंगा अभियान को करने जा रहे ये काम

West Bengal : डीजे सिस्टम के जेनरेटर से वाहन में करंट दौड़ने से 10 कांवरियों की दर्दनाक मौत

nag panchami 2022 : जानिए नाग पंचमी का महत्व, तिथि और जानें, पूजा की विधि के बारे में,  इसके साथ ही इस  मंत्र का करें जाप, हर कष्ट होंगे दूर

 

Related News