नई दिल्ली ।। SOCIAL MEDIA पर एक तस्वीर बहुत तेजी से VIRAL हो रही है। यह तस्वीर जम्मू कश्मीर के BJP नेता आशीष सरीन की बताई जा रही है।
आपको बता दें, जम्मू कश्मीर BJP के नेता आशीष सरीन की एक तस्वीर SOCIAL MEDIA पर VIRAL हो रही है। इस तस्वीर में BJP नेता आशीष सरीन एके-47 के साथ तस्वीर खिंचवाते नजर आ रहे हैं। तस्वीर से अनुमान लगाया जा रहा है कि सरीन ने ये तस्वीर अपने घर में खिंचवाई है। उन्होंने तस्वीर का कैप्शन लिखा है- डॉन इज डॉन।
www.upkiran.org
अपनी फेसबुक प्रोफाइल में आशीष सरीन ने खुद को भारतीय जनता युवा मोर्चा का पूर्व उपाध्यक्ष बताया है। खबरों के मुताबिक तस्वीर में दिख रही एके-47 एक BJP नेता के सुरक्षा गार्डों की है, जिसे लेकर उन्होंने तस्वीर खिंचवाई है।
यह भी पढ़ें. पीएम मोदी के पाकिस्तान जाने पर मनमोहन सिंह ने कही ये बड़ी बात
हालांकि जम्मू कश्मीर BJP के स्टेट प्रेसिडेंट सतपाल शर्मा ने कहा है कि आशीष सरीन BJP में नहीं हैं। शर्मा का कहना है कि सरीन BJP की किसी संस्था से जुड़े नहीं हैं और ना ही वो भारतीय जनता युवा मोर्चा में हैं।
बता दें कि आशीष सरीन की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी कई तस्वीरें उनकी फेसबुक प्रोफाइल में हैं। इसके अलावा अन्य BJP नेताओं के साथ भी उनकी तस्वीरें हैं।
यह भी पढ़ें. राहुल गांधी के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू मामले ने चुनाव आयोग की किरकिरी, कांग्रेस ने की ये मांग
इनमें केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हैं। इसके साथ ही कई तस्वीरों में वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पंथ संचलन और शाखा के कार्यक्रमों में दिख रहे हैं।
फोटो-फाइल
--Advertisement--