JNU: फीस विवाद अब तक थमा नहीं, आज नेत्रहीन छात्र करेंगे प्रदर्शन

img

दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्र फीस काम करने वाली मांग पर अड़े हुए है. वहीं छात्र इस बात से खासा नाराज़ है कि उन पर गलत तरीके से लाठी चार्ज किया और फ़र्ज़ी केस में फसाया जा रहा है. वहीं इसी बीच आज JNU छात्रसंघ के सदस्य केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय की कमेटी से मिलेंगे और अपनी मांग पर चर्चा करेंगे. ऐसे में उम्मीद है कि कोई हल निकल सकता है.

जेएनयू छात्रों द्वारा पिछले एक महीने से शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया जा रहा था, जिसमे उनकी मांग थी कि वाईस चांसलर द्वारा बधाई गई फीस और बदले गए पूरे तरीके से वापस लिया जाये. साथ ही छात्रों की मांग है कि मंत्रालय या फिर VC उनसे बात करें, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ. इस बीच बुधवार को छात्र संघ के कुछ सदस्य, मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा बनाई गई कमेटी से मुलाकात करेंगे.

JNU: छात्र बोलें- मांग नहीं पूरी होने तक चलेगा प्रदर्शन, पुलिस के तरफ से दर्ज हुई दूसरी FIR

माना जा रहा है कि इस मुलाक़ात के दौरान छात्रों की मांगों पर चर्चा होगी, लेकिन जिस तरह छात्र अड़े हुए हैं ऐसे में देखना होगा कि सरकार क्या प्रस्ताव रखेगी.

वहीं पुलिस द्वारा की गई कार्यवाई पर अब विरोध शुरू हो गया है, बता दें कि जब दिल्ली की सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे थे, तब दिल्ली पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज किया. इसी दौरान पुलिस की कार्रवाई में JNU के स्पेशल छात्र शशिभूषण घायल हो गए, जबकि उन्होंने पुलिस को बताया था कि वह देख नहीं सकते हैं. इसी के बाद अब JNU स्पेशल छात्रों के संगठन ने बुधवार को प्रदर्शन करने की बात कही है. नेत्रहीन छात्र दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे और माफी की अपील करेंगे.

Related News