झारखंड के बाद अब एमपी की राजधानी भोपाल में एक घर से नोटों का जखीरा मिलने की बात प्रकाश में आई है। पुलिस ने नोटों को जब्त कर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को इस बारे में सूचित कर दिया है। नोटों की संख्या ज्यादा होने की वजह से पुलिस उन्हें अबतक गिन नहीं पाई है।
खबर के मुताबिक, भोपाल के पंत नगर कॉलोनी में कैलाश खत्री नामक शख्स के घर से भारी मात्रा में नोटों के बंडल बरामद किए गए। पुलिस का मानना है कि जिस युवक के घर से ये जखीरा मिला है उसने खुद के मनी एक्सचेंज का व्यापार करने का दावा किया है। बरामद किए गए नोट 5, 10 और 20 रुपए मूल्य के बताए जा रहे हैं।
मामले में आला पुलिस अफसर ने कहा कि 38 वर्षीय कैलाश खत्री के घर से भारी तादात में नकद नोट बरामद हुए है। उसका कहना है कि वो बीते 18 साल से मनी एक्सचेंज का कार्य कर रहा है जिसके तहत वो पांच रुपए, दस रुपए और बीस रुपए मूल्यवर्ग के क्षतिग्रस्त नोटों के बदले अपना कमीशन लेकर लोगों को नए नोट उपलब्ध कराता है। पुलिस ने नए नोटों के बंडल और कटे फटे नोट कब्जे में ले लिए हैं और दोनों की गिनती कराई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि युवक के पास से ऐसा कोई कागज नहीं मिला है, जिससे पता चले कि वो ऐसा करने के लिए अधिकृत हो। इसलिए, कार्रवाई अभी भी चल रही है। इनकम टैक्स विभाग को इसकी जानकारी दे दी गई है। आयकर विभाग का कहना है कि अगर नकदी 10 लाख रुपये से अधिक होगी तो वे इस पर ध्यान देंगे।
--Advertisement--