जैसलमेर में बड़ी दुर्घटना, इंडियन एयर फोर्स का प्लेन हुआ क्रैश

img

जैसलमेर जिला मुख्यालय से लगभग पच्चीस किलोमीटर दूर आज सवेरे लगभग दस बजे इंडियन एयर फोर्स का एक टोही प्लान दुर्घटाग्रस्त हो गया। दुर्घटना पिथला-जाजिया गांव के करीब रोजाणियों की ढाणी में हुई। एक्सीडेंट में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। एयरफोर्स ने अपने अधिकारिक हैंडल 'एक्स' पर हादसे की पुष्टि की है।

एयर फोर्स की तरफ से 'एक्स' पर लिखा गया है- " इंडियन एयर फोर्स का रिमोट संचालित विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान आज जैसलमेर के करीब क्रैश हो गया। किसी भी कर्मी या संपत्ति को कोई क्षति नहीं पहुंची है। हादसे की वजह का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है।"

दुर्घटना की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन के साथ एयर फोर्स के अफसर मौके पर पहुंचे। अग्निशामक दल भी मौके पर पहुंची। एयर फोर्स के अफसर क्रैश के कारणों की जांच कर रहे हैं। अफसर से मिली खबर के मुताबिक, ये यूएवी एयरक्राफ्ट है जो मानव रहित होता है और सीमा क्षेत्र पर हो रही गतिविधियों पर नजर रखने के कार्य आता है। ये सीमा क्षेत्र में निरंतर घूमता है और जासूसी करता है।

आपको बता दें कि यूएवी टोही विमान एक सैन्य विमान है। इसका इस्तेमाल इमेजरी इंटेलिजेंस, सिग्नल इंटेलिजेंस, साथ ही अन्य गुप्त सूचनाएं पाने के लिए किया जाता है।

Related News