
यूपी के शहर आगरा में रेलवे क्रॉसिंग पर पर एक गेटमैन की चालाकी से बड़ी दुर्घटना टल गई। यदि गेटमैन यशपाल सिंह ने दिमास से काम नहीं लिया होता तो तालकोट एक्सप्रेस के बोगियों में लगी आग खौफनाक दुर्घटना में तब्दील हो जाती।
जानकारी के अनुसार, बीते कल को भांडई स्टेशन के नजदीक एक रेलवे क्रॉसिंग पर तैनात गेटमैन यशपाल ने देखा कि रेल के इंजन के चौथे कोच से धुआं निकल रहा है और रेलगाड़ी के अंदर किसी को भी इस बात की कोई जानकारी ही नहीं थी।
उन्होंने इस घटना की सूचना फौरन आला अफसरों को दी। गेटमैन यशपाल ने आनन फानन भांडई स्टेशन के उप स्टेशन अधीक्षक हरिदास को फोन किया और इंजन के कोच से धुआं निकलने की खबर दी। घटना का पता चलते ही हरिदास ने बिना वक्त गंवाए कंट्रोल रूम को सूचित कर दिया। जिसकी वजह से समय रहते ही घटना पर काबू पा लिया गया।
रेलवे के एक अफसर ने समाचार एजेंसी को बताया कि जब गाड़ी भांडई स्टेशन पहुंचने से पहले बुधवार दोपहर 3 बजकर 35 मिनट पर गेट से होकर गई। इस दौरान यशपाल सिंह को इंजन के चौथे डिब्बे से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया। रेल के भीतर किसी को भी इसकी जानकारी नहीं थी। यशपाल ने फौरन उप स्टेशन अधीक्षक को कॉल किया और उन्होंने कंट्रोल रूम को इस बारे में सूचित कर दिया।
तो वहीं गाड़ी कंट्रोलर ने फौरन ओएचई (ओवर हेड इक्विपमेंट) प्रभारी को अप और डाउन दिशाओं में सभी रेलगाड़ियों की बिजली आपूर्ति बंद करने और उन्हें उनके संबंधित स्थानों पर रोकने का आदेश दिया। इस सूझबूझ के लिए सीनियर अफसरों ने भी गेटमैन यशपाल सिंह की सराहना की। अवगत करा दें कि यशपाल सिंह साल सन् 2021 से भांडई स्टेशन पर तैनात हैं।