उत्पीड़न के विरोध में शाहजहांपुर में पत्रकारों ने किया प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन

img

शाहजहांपुर। बलिया जनपद में नकल माफियाओं की पोल खोलने वाले पत्रकारों को गिरफ्तार कर जेल भेजने के प्रकरण में आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के आवाहन पर पत्रकारों के सभी संगठनों ने गांधी भवन टाउन हॉल से पैदल मार्च करके जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान जिले भर से आए सैकड़ों पत्रकारों ने जिलाधकारी उमेश प्रताप सिंह तथा पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार को पेन भी भेंट किए। वही इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने अपनी चैनल की आईडी अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामसेवक द्विवेदी को सौंपी और कहा की अब पत्रकारिता करना बड़ा ही दुष्कर हो गया है।

Journalist Harassment

आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले सभी पत्रकार बंधु एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए पत्रकारों के बीच में उपजा मनमुटाव को भी भुलाते हुए गांधी भवन में इकट्ठे हुए वहां से पैदल मार्च करते हुए थाना सदर बाजार खिरनी बाग चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और वहां प्रदर्शन किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामसेवक द्विवेदी ने पत्रकारों के पास आकर ज्ञापन प्राप्त किया और पत्रकारों को आश्वासन दिया कि अब शाहजहांपुर जिले में पत्रकारों पर कोई मुकदमा दर्ज होने से पहले उनकी जांच कराई जाएगी।

जिला अधिकारी उमेश प्रताप सिंह भी अपने कार्यालय के बाहर आए और ज्ञापन लिया उन्हें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया शाहजहांपुर जिले में पत्रकारों पर धड़ाधड़ मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। इस पर उन्होंने पत्रकारों को आश्वासन दिया कि जिले में जितने भी पत्रकारों पर मुकदमे दर्ज हुए हो उनकी एक सूची बनाकर हमें दे ताकि हम पुलिस अधीक्षक के संबंध में निश्चित वार्ता करेंगे।

इस दौरान जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा के उच्च अधिकारियों के ऐसे निर्देश है के पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज होने से पहले एक राजपत्रित अधिकारी से मामले की जांच कराई जाए परंतु नहीं कराई जा रही है, अब शाहजहांपुर में भी एक ऐसी कमेटी का गठन किया जाएगा जिसमें 5 से लेकर 7 सदस्य शामिल होंगे जो पत्रकारों के मामले में अपनी जांच करके रिपोर्ट प्रशासन को देंगे।

वरिष्ठ पत्रकार शिवकमार ने कहा कि अब पूरे प्रदेश में पत्रकारों की कलम को कुचला जा रहा है पत्रकार अगर किसी घटना को उजागर करता है तो उसके विरुद्ध प्रशासन की ओर से मुकदमा दर्ज करा दिया जाता है यह बहुत ही निंदनीय है। वरिष्ठ पत्रकार जरीफ मलिक आनंद ने सभी पत्रकारों को आवाहन किया कि अभी भी समय है सभी लोग इकट्ठे हो जाएं अन्यथा एक-एक करके पत्रकारों को बलिया की तरह मोहरा बनाया जाता रहेगा।

वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप दीपक ने बलिया प्रकरण पर गहरी नाराजगी व्यक्त की और कहां कि अब ऐसा नहीं चलेगा बलिया में बलिया प्रशासन ने जो भी किया वह काफी निंदनीय कार्य है वहां के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के विरुद्ध सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए और यदि सरकार ऐसा नहीं करती है तो समझा जाएगा कि सरकार ही मीडिया का दमन कर रही है।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया है के बलिया में नकल माफियाओं के कृत्य की व्यापक जांच एवं पेपर लीक का खुलासा करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई के साथ पत्रकार अजीत ओझा दिग्विजय सिंह मनोज गुप्ता के विरुद्ध दर्ज मुकदमा तत्काल वापस लिया जाए।

ज्ञापन देने वालों में गोविंद अवस्थी,योगेश बाजपेई,विवेक वर्मा,इमरान खान नंदलाल अंकित जोहर अभिनव मिश्रा शुभम श्रीवास्तव धृव सिंह सलीम खान गोपाल गुप्ता मुबारक अली श्रद्धा शर्मा फैजान खान अफरोज अली आरिफ सिद्दीकी राजीव रंजन , विशाल ,मोहम्मद अफाक संदीप शर्मा कुलदीप सिंह पंकज दीक्षित पंडित विमलेश नीरज कुमार रिंकू रमाशंकर दीक्षित रामानुज आनंद शर्मा उमाकांत श्रीवास्तव हरिहरनाथ मिश्रा सुशील तिवारी नरेन्द्र शर्मा राजीव मिश्रा उमेश कुमार शर्मा अजीत मिश्रा अनुभव गुप्ता राजू यादव अमित अमित सक्सेना संजय श्रीवास्तव सुशांत शुक्ला रामविलास बलजीत दीप श्रीवास्तव रोहित यादव,राहुल अवस्थी, पवन भोजवाल, मोहम्मद शईद इमरान सागर गौरी शंकर मिश्रा राजा शर्मा सलीम खान तबस्सुम खान समेत ग्रामीण क्षेत्र से आए सैकड़ों की संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

Related News