मैच से ठीक पहले रॉस टेलर ने दी खास चेतावनी, कहा- भारत पूरी तरह से॰॰॰

img

नई दिल्ली॥ कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ऑकलैंड में 24 जनवरी को न्यूजीलैंड के विरूद्ध पहला टी-20 मुकाबला खेलेगी। इससे पहले न्यूजीलैंड टीम के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के विरूद्ध होने वाली सीरीज में उनकी टीम के गेंदबाजों और युवा खिलाड़ियों का असली टेस्ट होगा। रॉस टेलर के अनुसार, न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के लिए अपने आप को साबित करने का अच्छा मौका है।

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने हाल में ऑस्ट्रेलिया से 0-3 से टेस्ट सीरीज गंवाई थी जबकि भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को वनडे सीरीज में हराया और वह कीवी टीम के विरूद्ध पांच टी-20, 3 वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज में बढ़े मनोबल के साथ उतरेगा। टेलर ने कहा, ‘हमें पूरी सीरीज में हर विभाग में मात दी, लेकिन अब हम घरेलू धरती पर खेलेंगे और भारतीय क्रिकेट टीम पूरी तरह से अलग प्रतिद्वंद्वी होगा।’

भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर टेलर ने कहा कि वह विश्व की नंबर एक टीम है, लेकिन परिस्थितियां हमारे अनुकूल होंगी, इसलिए पहले टी-20 और वनडे निकलने दो और इसके बाद उस पर बात करेंगे। टी-20 विश्व कप को लेकर टेलर ने कहा कि पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है और आपने बिग बैश में देखा। सीमा रेखा बड़ी हैं इसलिए आपको वहां विश्व के अन्य क्षेत्रों की तुलना में अलग तरह से खेलना होता है।

पढ़िए-केन विलियमसन का बड़ा बयान, कहा- टीम इंडिया के इस बल्लेबाज को OUT कर लिया तो समझो जीत पक्की!

Related News