West Bengal Election News .बंगाल में विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के नाम की घोषणा के बीच रविवार (14 मार्च, 2021) को BJP को दो करारे करारे झटके लगे। इलेक्शन में टिकट ना दिए जाने से नाराज दिग्गज नेता सोवन चटर्जी ने भाजपा छोड़ दी। सोवन पूर्व में कोलकाता के मेयर रहे हैं और सन् 2019 में BJP में शामिल हुए थे।
उन्हें अपनी पारंपरिक सीट बेहला पूर्व से आलाकमान ने टिकट देने से मना कर दिया। भाजपा ने यहां से पायल सरकार को टिकट दिया है। वो 25 फरवरी को BJP में शामिल हुई थीं। पूर्व मेयर यहां से खुद के लिए टिकट चाहते थे।
West Bengal Election को लेकर भाजपा हुई आक्रामक, अब अमित शाह ममता बनर्जी से करेंगे दो-दो हाथ
जानकारी के मुताबिक, पूर्व मेयर सोवन चटर्जी BJP नेत्री बैशाखी बनर्जी के लिए भी बेहला वेस्ट से टिकट चाहते थे। पार्टी ने दोनों में से किसी को टिकट नहीं दिया। दरअसल पार्टी चाहती थी चटर्जी बेहला पश्चिम से चुनाव लड़ें क्योंकि उनकी पत्नी रहीं रतना चटर्जी को बेहला पूर्व से टिकट दिया गया है। (West Bengal Election)
आपको बता दें कि BJP नहीं चाहती है कि यहां चुनावी मैदान दोनों के बीच मुकाबले का क्षेत्र बने। भाजपा ने सोवन चटर्जी को बेहाला पश्चिम से अपना प्रत्याशी घोषित करने का निर्णय कर लिया था किंतु घोषणा होने से पहले ही कोलकाता के पूर्व मेयर ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया।
West Bengal Election: अखिलेश यादव ने इस पार्टी को दिया अपना समर्थन, जानें क्या कहा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीते कल को बैशाखी बनर्जी ने BJP से सोवन चटर्जी के इस्तीफे की घोषणा की। बैशाखी बैनर्जी ने भी फेसबुक पोस्ट के माध्यम से BJP से अलग होने के निर्णय की सूचना दी। बैशाखी ने अपने पोस्ट में लिखा है कि आज का अपमान हमारे साहस को कम नहीं कर सकता है। सोवन चटर्जी का इस्तीफा BJP के लिए एक झटका है क्योंकि BJP सोवन के सहारे ही दक्षिण 24 परगना में अपने वोट बैंक को मजबूत करना चाहती थी। सोवन चटर्जी और बैशाखी बनर्जी ने अपना इस्तीफा दिल्ली के राष्ट्रीय नेतृत्व को भेज दिया है। (West Bengal Election)
गंभीर होती जा रही है इस मशहूर अभिनेता की हालत, इलाज का नहीं हो रहा असर
--Advertisement--