img

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट स्टार फिल्म ब्रह्मास्त्र कल यानी 9 सितंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को मिले जुले रिव्यू मिले हैं। कुछ लोग फिल्म को बहुत अच्छी बता रहे हैं तो वहीं कुछ इसे डिजास्टर बता रहे हैं। फिल्म का डायरेक्शन अयान मुखर्जी ने किया है। ब्रह्मास्त्र को बनाने में अयान मुखर्जी को कई सालों का समय लगा गया। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में सफल हुई है। ब्रह्मास्त्र ने ओपनिंग डे पर शानदार कमाई की है। (Kangana Ranaut)

फिल्म की पूरी टीम पर कंगना रनौत  (Kangana Ranaut) भड़की

वहीं फिल्म की पूरी टीम पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत  (Kangana Ranaut) भड़की हुई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि अयान ने 600 करोड़ रुपये फूंक दिए। कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ब्रह्मास्त्र के नेगेटिव रिव्यू शेयर करते हुए मेकर्स को झूठा करार दिया है। रिव्यू शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा- ऐसा तब होता है जब आप झूठ बेचने की कोशिश करते हैं, करण जौहर हर शो में लोगों को ये कहने के लिए मजबूर करते हैं कि आलिया भट्ट और रणबीर बेस्ट एक्टर हैं और अयान मुखर्जी जीनियस हैं।

धीरे-धीरे वे इस बात पर विश्वास भी करने लगे हैं। उन्होंने लिखा- ‘इस फिल्म का 600 करोड़ का बजट और क्या बताता है, एक डायरेक्टर जिसने अपनी जिंदगी में कोई अच्छी फिल्म नहीं बनाई, इस फिल्म को फंड करने के लिए फॉक्स स्टूडियो को खुद को बेचना पड़ा और कितने स्टूडियो ऐसी फिल्मों की वजह से बंद होंगे।’

Kangana Ranaut

फिल्म बनाने में लगभग 12 साल का समय लगा

कंगना (Kangana Ranaut) ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर आगे लिखा – जो लोग भी अयान मुखर्जी को जीनियस कहते हैं उन्हें तुरंत जेल भेज देना चाहिए।’ उन्होंने इस फिल्म को बनाने में लगभग 12 साल का समय लगा दिया, 14 डीओपी बदले, 400 से ज्यादा दिन शूटिंग में लगा, 85 असिस्टेंट डायरेक्टर बदले और 600 करोड़ भी फूके और आखिरी समय पर फिल्म का नाम बदलकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई। इस तरह के मौकापरस्त लोग, ऐसी रचनात्मकता से वंचित लोग, सफलता ने भूखे लोगों को अगर जीनियस कहा जाए तो ये एक सोची-समझी स्ट्रेटिजी है, दिन को रात और रात को दिन कहना।’

Kangana Ranaut

करण जौहर पर भी भड़की Kangana Ranaut

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) यहीं पर हीं रुकी उन्होंने करण जौहर को भी आड़े हाथो लिया। उन्होंने आगे लिखा-करण जौर जैसे लोगों से सवाल पूछा जाना चाहिए, वह फिल्म की स्क्रिप्ट से ज्यादा सभी की सेक्स लाइफ में इंट्रेस्टेड रहते हैं। उन्होंने ये स्वीकार भी किया है कि वह रिव्यू, स्टार और झूठे कलेक्शन नंबर खरीदते हैं, वे एक अच्छी और ईमानदार फिल्म नहीं बना सकते हैं।’

Hair Care: अपने बालों की देखभाल करने के लिए अपनाए डीप कंडीशनिंग,  पाएं 5 आश्चर्यजनक लाभ

Share Market : Torrent Pharmaceuticals Ltd. shares के बोनस शेयर मिलने के बाद निवेशक बन गए करोड़पति, ₹1 लाख का निवेश 1000 गुना बढ़कर ₹17 करोड़ हुआ

--Advertisement--