img

झुंझुनू। आज देश भर में करवाचौथ (Karwa Chauth 2022) की धूम है। इस दिन सुहागिन महिलाएं दिनभर निर्जला व्रत रखती हैं और अपने पति के दीर्घायु की कामना करती है। शाम के समय सोलह श्रृंगार कर चांद के दर्शन कर पति की लंबी आयु और सुख समृद्धि की कामना करती है। वैसे तो आमतौर पर करवाचौथ का व्रत सुहागिन महिलाएं ही रखती हैं लेकिन राजस्थान में एक ऐसा जिला है, जहां पर विधवा महिलाएं भी करवा चौथ का व्रत रखती हैं और पति की लंबी उम्र की कामना करती है।

जी हां करवा करवाचौथ (Karwa Chauth 2022) को लेकर राजस्थान में करवाचौथ मनाने की एक अलग परंपरा है। दरअसल, यहां देश के लिए शहीद हो चुके सैनिकों की वीरांगनाएं भी धूमधाम से करवाचौथ का त्योहार मनाती हैं और व्रत रखती हैं। इन महिलाओं का कहना है कि भले ही हम समाज की नजर में विधवा हैं लेकिन हमारे पति ने देश के लिए शहादत दी है। उनकी शहादत की वजह से ही देश की और महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवाचौथ (Karwa Chauth 2022) का व्रत रखती हैं।

बता दें कि राजस्थान के झुंझुनू जिले को सैनिकों का जिला भी कहते हैं। यहां हर घर में सैनिक हैं और हर घर के बेटे, पति और भाई ने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर किए हैं। शहीदों की इन वीरांगनाओं ने भले ही अपने पति को खो दिया हो लेकिन ये वीरांगनाएं आज भी अपने आप को सुहागिन मानती हैं। इनका मानना है कि इनके पति ने देश के लिए कुर्बानी दी है और शहीद अमर होते है। (Karwa Chauth 2022)

ऐसे करती है पति के लिए पूजा

बताया जाता है कि ये महिलाएं पूरा दिन भूखे-प्यासे रह कर अपने पति की याद में व्रत रखती है और करवा चौथ की कहानी सुनती हैं। रात को वीरांगनाएं पति की फोटो लगाकर दिए से आरती करती हैं। फिर अपने पति की तस्वीर को निहारती हैं और कहती हैं कि मेरे पति अमर हैं। इसके बाद व्रत खोलती हैं। (Karwa Chauth 2022)

Paracetamol सहित कई कंपनियों की बुखार की दवाइयों के सेंपल फेल, खाने से पहले जरूर चेक कर लें नाम

Tips For a Happy Married Life : सुखी जीवन की ओर ले जाने वाले तनाव से मुक्ति पाने का सबसे आसान उपाय

--Advertisement--