img

इस साल करवा चौथ (Karwa Chauth Vrat) पर बेहद खास संयोग बन रहा है। ज्योतिषी बता रहे हैं कि इस दिन लक्ष्मी योग, सिद्धि योग, बुधादित्य योग, लक्ष्मीनारायण योग के साथ कृतिका और रोहिणी नक्षत्र का भी दुर्लभ संयोग रहेगा। इस दिन चंद्रमा अपनी उच्च राशि वृषभ में रहेंगे और इस दिन रोहिणी नक्षत्र का होना भी बेहद शुभ है। करवा चौथ (Karwa Chauth Vrat) का शुभ मुहूर्त कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि 12 अक्टूबर की मध्य रात्रि 1 बजकर 59 मिनट से शुरू हो जायेगा और ये 13 अक्टूबर को रात 3 बजकर 8 मिनट तक रहेगा। ऐसे में करवा चौथ की पूजा का शुभ मुहूर्त इस दिन शाम 5 से 6 बजे तक ही रहेगा। करवा चौथ पर आप कुछ ऐसे उपाय भी कर सकते हैं जिससे पति और पत्नी के बीच चल रही कड़वाहट खत्म हो जाएगी और आपस में प्रेम और बॉन्डिंग हो जाएगी।

ज्योतिषाचार्य का कहना है कि इसके लिए आप सूर्य अस्त से पहले एक लाल वस्त्र में 11 गोमती चक्र, अपने पति की लंबाई के बराबर लाल धागा जो सिंदूर में डुबा हुआ हो, उसे लेकर एक पोटली बनाएं। इस पोटली बांधते वक्त आपके जीवन में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए मां करवा चौथ से प्रार्थना करती रहें। पोटली को बांधने के बाद इसे अपने घर के मंदिर में रख दें और अगली करवा चौथ पर बहते जल में प्रवाहित कर दें। 11 द्रुवा गणेश मंदिर में जाकर भगवान गणेश को अर्पित करें। साथ ही घर आते समय गौ माता को गुड़ और हरा चारा खिलाएं। इस प्रयोग को करने से आपकी वैवाहिक जिंदगी के आ रही समस्या दूर हो जाएगी और आपके घर में सुख समृद्धि आने लगेगी।(Karwa Chauth Vrat)

भूलकर भी न करें ये काम

  • करवाचौथ (Karwa Chauth Vrat)  के दिन महिलाओं को किसी का भी अपमान करने और वाद-विवाद से बचना चाहिए। इस दिन किसी को कटु वचन भी नहीं बोलने चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से व्रत का फल नहीं मिलता है।
  • करवा चौथ पर व्रत (Karwa Chauth Vrat) रखने वाली महिलाओं को इस दिन काले या सफेद रंग के वस्त्र नहीं पहनने चाहिए। ये रंग नकारात्मकता बचाने वाले माने जाते हैं, जिससे पूजा करते समय व्यवधान आता है।
  • सुहागिन महिलाएं इस दिन किसी को भी सफेद चीज देने से परहेज करें। जैसे सफेद पुष्प, सफेद कपड़े, दही, दूध, चावल, मिठाई, नारियल आदि। ज्योतिषी बताते हैं कि सफेद रंग चंद्रमा का कारक माना जाता है। सफेद चीज का दान देने से चंद्रमा का शुभ फल प्राप्त नहीं होता है।(Karwa Chauth Vrat)
  • इस दिन व्रत करने वाली महिलाएं कैंची, सुई आदि नुकीली चीजों का इस्तेमाल करने से बचें। (Karwa Chauth Vrat)
  • इस दिन महिलाओं को सुहाग की सामग्री नहीं फेकनी चाहिए। अगर कोई चीज खराब हो गई है तो उसे निकाल कर अलग रख दें, जिससे की बाद में उसे विसर्जित किया जा सके, लेकिन सुहाग सामग्री का अनादर नहीं करना चाहिए।(Karwa Chauth Vrat)

Maharajganj में घर-घर करें सर्वे, नियमित टीकाकरण बढ़ाएं, आंगनबाड़ी केन्द्र पर छाया वीएचएनडी का आयोजन

MiG Fighter Aircraft Crashed: गोवा में दुर्घटनाग्रस्त हुआ मिग 29K, बाल-बाल बचा पायलट

--Advertisement--