img

kathua attack: कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में भारतीय सेना की 22 गढ़वाल राइफल्स के पांच जवान शहीद हो गए हैं। शहीद हुए जवान उत्तराखंड के टिहरी, पौड़ी और रुद्रप्रयाग जिले के रहने वाले हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीर जवानों की शहादत पर दुख जताया है और कहा है कि आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा।

मुख्यमंत्री ने मीडिया से कहा, "देश जवानों के सर्वोच्च बलिदान को याद रखेगा। हमारी सरकार शोक संतप्त परिवारों को हर तरह की मदद देगी। घटना में शामिल लोगों (आतंकवादियों) को बख्शा नहीं जाएगा।"

हमले में शहीद हुए जवानों में टिहरी जिले के आदर्श नेगी और नायक विनोद सिंह, पौड़ी गढ़वाल जिले के अनुज नेगी और हवलदार कमल सिंह तथा रुद्रप्रयाग जिले के नायब सूबेदार आनंद सिंह शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि सेना ने परिवारों को नुकसान के बारे में सूचित कर दिया है।

सोमवार को कठुआ शहर से 150 किलोमीटर दूर लोहाई मल्हार के बदनोटा गांव के पास दोपहर करीब 3.30 बजे माचेडी-किंडली-मल्हार रोड पर नियमित गश्त पर निकले सेना के वाहनों को निशाना बनाकर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका और गोलीबारी की। इस हमले में पांच जवान शहीद हो गए, जबकि पांच जवान घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज पठानकोट में चल रहा है।

सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की लेकिन आतंकवादी पास के जंगल में भाग गए। खबर लिखे जाने तक तलाशी अभियान जारी था। सुरक्षा बलों ने माचेडी इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

--Advertisement--