img

हरियाणा सरकार से सूरजमुखी की फसल पर एमएसपी की मांग कर रहे किसानों पर भारतीय किसान यूनियन चरूनी के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई की. जिसका किसान विरोध कर रहे हैं। उधर, पंजाब के किसान लुधियाना के लाडोवाल टोल प्लाजा पर धरना दे रहे हैं।

शुगरफेड के अध्यक्ष ने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की

कुरुक्षेत्र में सूरजमुखी की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की मांग को लेकर अड़ंगा लगाने वाले किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में जेजेपी विधायक व शुगरफेड के अध्यक्ष रामकरण काला ने अध्यक्ष पद से इस्तीफे की घोषणा की है.

आंदोलन जारी रहेगा - राकेश टिकैत

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि एमएसपी किसानों का हक है और 600 रुपए का अंतर क्यों, जब कोई अपनी सैलरी से 2000 रुपए कम नहीं लेता तो 600 रुपए कम पैसे लेकर किसानों को क्यों नुकसान हो. साथ ही राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों से मुलाकात कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी और आंदोलन आगे भी जारी रहेगा, राकेश टिकैत ने गिरफ्तार किसानों से मिलने की भी बात कही है.

अधिकारियों ने किसानों से मुलाकात की

मिली जानकारी के मुताबिक किसानों ने एसडीएम कपिल शर्मा और डीएसपी शाहबाद से मुलाकात की. किसानों से बात करते हुए एसडीएम ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की सूरजमुखी की फसल को मूल्य सीमा में खरीद रही है. जब उनसे पूछा गया कि गुरनाम सिंह चढ़ूनी को कोर्ट में पेश किया जाएगा तो उन्होंने कहा कि यह कानूनी मसला है और इस पर चर्चा हो रही है.

यह है पूरा मामला

मालूम हो कि बीते दिन यानी बुधवार को किसानों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सूरजमुखी की फसल की खरीद नहीं होने के विरोध में एनएच 44 को जाम कर दिया था, जिसे पुलिस ने खोल दिया और किसान नेता गुरनाम चादुनी समेत 9 किसानों को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसे किसान धरने पर बैठे हैं। शाहाबाद में अपनी मांगों को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत भी जल्द ही धरना स्थल पर जाने वाले हैं.

 

--Advertisement--