_609117557.png)
Up Kiran , Digital Desk: कटिहार रेल डिवीजन के अंतर्गत आने वाले गैसल रेलवे स्टेशन पर मंगलवार दोपहर उस समय अफरातफरी मच गई जब सिलीगुड़ी से मालदा कोर्ट जा रही डीएमयू पैसेंजर ट्रेन की एक बोगी में अचानक आग लग गई। घटना में किसी यात्री या रेल कर्मी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन आग और धुएं के चलते कुछ देर के लिए स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।
गार्ड कोच में भड़की आग, दमकल ने पाया काबू
रेल अधिकारियों के मुताबिक आग ट्रेन के गार्ड कोच में लगी जो स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही दिखाई दी। गार्ड सहित सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए। मौके पर तुरंत दमकल की गाड़ियां पहुंचीं जिन्होंने समय रहते आग पर काबू पा लिया।
कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा “सभी यात्री सुरक्षित हैं। गार्ड कोच में आग लगी थी जिसे तत्काल बुझा लिया गया। हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।”
क्या था कारण
रेलवे सूत्रों के अनुसार आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खराबी मानी जा रही है लेकिन इसकी अंतिम पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी। रेलवे की तकनीकी टीम मौके पर जांच में जुटी हुई है।
गैसल स्टेशन के एक कर्मचारी ने बताया “आग की लपटें अचानक उठीं लोगों को गार्ड कोच से बाहर निकलने में थोड़ी घबराहट हुई लेकिन रेलवे कर्मियों की मुस्तैदी से स्थिति जल्दी काबू में आ गई।”
--Advertisement--