_1932308839.png)
Up Kiran , Digital Desk: भभुआ शहर में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक घटना ने सनसनी फैला दी जब जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के राज्य सलाहकार समिति के सदस्य चंद्रप्रकाश आर्य के पेट्रोल पंप पर एक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 42 वर्षीय मनोज कुमार रजक के रूप में हुई है जो वार्ड नंबर 15 मल्लाह टोली का रहने वाला था।
घटना शहर के पश्चिमी छोर पर वार्ड 4 स्थित बद्री भवानी पेट्रोल पंप की है जहां मनोज पिछले 9 वर्षों से बतौर कर्मचारी कार्यरत था। आरोपी की पहचान मनीष यादव के रूप में हुई है जो चैनपुर थाना क्षेत्र के खोराडीह गांव का निवासी है।
हत्या के बाद थाने पहुंचा हत्यारा खुद को किया सरेंडर
चौंकाने वाली बात यह रही कि हत्या के कुछ ही मिनटों बाद आरोपी मनीष यादव देसी कट्टा गोली और खोखा लेकर खुद थाने पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे तत्काल हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग को वजह बताया जा रहा है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मनीष ने बीते तीन दिनों से पेट्रोल पंप के आसपास संदिग्ध रूप से चक्कर लगाना शुरू कर दिया था जिससे मनोज सतर्क हो गया था। उसने पुलिस को सूचित करने के बजाय मनीष के पिता से इसकी शिकायत की थी। इसके बाद मनीष के पिता ने अपने बेटे को डांटा और घर वापस ले गए थे। लेकिन युवक मंगलवार सुबह दोबारा पेट्रोल पंप पर पहुंचा और गोली मार दी।
--Advertisement--