img

बारिश का सीजन शुरू होते ही में नमी काफी ज्यादा बढ़ जाती है जिसके चलते बंद रखी चीजों भी कई बार खराब होने लगती है और उसमें कीड़े लग जाते हैं। (Kitchen Hacks)चावल और आटे में भी कीड़े लगने की संभावना रहती है। कीड़े लग जाने के बाद चावल को साफ करना काफी मुश्किल हो जाता है। वहीं चावल को पकाते हुए भी कीड़ों का डर बना रहता है और उसे खाने का मन नहीं करता है। आज हम आपको कुछ आसान तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप चावल को कीड़ों से बचा सकते हैं।

तेज पत्ता

चावल को कीड़ों से बचाने के सबसे बेस्ट तरीका है कि चावल के कंटेनर में कुछ तेज पत्ते रख दें उसे टाइट से बंद करें। इससे चावल में कीड़े नहीं लगे। (Kitchen Hacks)

लौंग

चावल कि कंटेनर में लौंग रखने से भी उसमें कीड़े नहीं पड़ते ही। आप कीटाणुनाशक में लौंग का तेल भी मिला सकते हैं। आमतौर पर इसका इस्तेमाल अलमारियों और पेंट्री एरिया को साफ करने के लिए किया जाता है। (Kitchen Hacks)

लहसुन

चावल को कीड़ों से बचाए रखने के लिए कन्टेनर में लहसुन की खूब सारी कलियाँ भी डाल सकते हैं। कली के सूख जाने पर उसे बदल दें। ऐसा करने से भी चावल में कीड़े नहीं पड़ेंगे। (Kitchen Hacks)

Jharkhand के CM की बढ़ीं मुश्किलें, रद्द हो सकती है विधानसभा सदस्‍यता

लखनऊ : पंचदेव नागेश्वर महादेव मंदिर की तरफ से श्रीमद् भागवत कथा व विशाल भंडारे का आयोजन

--Advertisement--