जानें कब तक मिलेगी देश को कोरोना वैक्सीन, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यसभा में दिया बयान

img

नई दिल्ली, 17 सितम्बर, यूपी किरण। गुरूवार को राज्यसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि देश में कोरोना वैक्सीन के कब तक आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि कोरोना की वैक्सीन अगले साल की शुरुआत तक देश के लोगों को उपलब्ध हो सकेगी।

आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री सदन में कोरोना वैक्सीन के देश में उपलब्ध होने सम्बन्धी सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि दुनिया के अन्य देशों की तुलना में भारत में कोरोना वायरस से होने वाली मृत्यु दर केवल 1.64 फीसदी है और सरकार का लक्ष्य इसे घटा कर एक फीसदी से भी कम करने का है। उनेहोंने कहा कि भारत में कोविड मरीजों के स्वस्थ होने की दर 78 से 79 फीसदी है। उन्होंने कहा कि भारत कोविड-19 से स्वस्थ होने की उच्च दर वाले गिने-चुने देशों में शामिल है।

उन्होंने कहा कि यूरोप के कई देशों की तुलना में भारत में कोविड महामारी की वजह से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बेहद कम है। मंत्री ने कहा कि सरकार भारत में अमेरिका की तुलना में अधिक कोविड जांच करने पर विचार कर रही है।

उन्होंने आगे बताया कि देश में तीन कोरोना वैक्सीन पर काम चल रहा है। आईसीएमआर ने बताया था कि भारत में तीन वैक्सीन का ट्रायल किया जा रहा है और इसमें से एक को जल्द ही मंजूरी मिलने के बाद तीसरे चरण का ट्रायल शुरू हो जाएगा। भारत बोयोटेक और कैडिला हेल्थकेयर के द्वारा तैयार की जा रही कोविड-19 वैक्सीन ने ट्रायल का पहला फेज पूरा कर लिया है। इसी क्रम में पुणे की दवा निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट की तरफ से 14 जगहों पर फेज-3 के दौरान 1500 वालेंटियर्स पर दवा का ट्रायल किया जाएगा।

Related News