वर्तमान परिवेश और समय में हरेक व्यक्ति कोई न कोई नौकरी की खोज करता ही रहता है ताकि उसे जीवन में किसी भी तरह की परेशानी न हो। इन्ही में से अधिकतर लोगो की चाहत होती चाहत होती हैं कि उन्हें सरकारी नौकरी मिल जाये । सरकारी नौकरी में मिलने वाली सुविधाएं और जॉब सिक्योरिटी के कारण लाखों लाखों युवा इसकी ओर आकर्षित होते हैं।वे लोग इस नौकरी को पाने की इच्छा मे जमकर दिन रात तैयारी भी करते हैं।
लेकिन सीमित पदों के चलते हर किसी का यह सपना साकार नहीं हो पाता है। इस नौकरी को पाने के लिए मेहनत के साथ-साथ भाग्य की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है।ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंडली में ग्रह-नक्षत्र की कुछ विशेष परिस्थितियां ही इस नौकरी के योग का निर्माण करती हैं। हस्तरेखा विज्ञान की बात करे तो इनके मुताबिक हथेली की रेखाओ से यह जाना जा सकता है कि जातक के भाग्य में सरकारी नौकरी का योग हैं अथवा नहीं।
पंचतत्व पर करें विचार, जानें व्यवहार: ये है जातक को समझने का तरीका
हिन्दू धर्म शास्त्र, वैदिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक हमारा ब्रह्मांड, धरती, जीव, जंतु, प्राणी और मनुष्य सभी का निर्माण आठ तत्वों के मिलने से हुआ है। और इन आठ तत्वों में से पांच
हस्त रेखा बताता है कि हाथ की हथेली में बनने वाले उभार, लकीर और निशान व्यक्ति के भाग्य बारे में बहुत कुछ बातें बताते हैं। इन्हीं रेखाओ में कुछ ऐसे रेखाऐ होते हैं जिनके माध्यम से यह जाना जा सकता है कि जातक को government job मिलेगी अथवा नही। जैसे कि यदि जातक की हथेली में सूर्य की दोहरी रेखा हो और बृहस्पति ग्रह के पर्वत पर क्रास हो तो जातक को government job की संभावना बनी रहती है। इसके अलावा निम्न परिस्थितियों से भी सरकारी नौकरी का विचार किया जा सकता है-
कब मिलती है सरकारी नौकरी?
– जब कुंडली में सूर्य या चन्द्रमा में से कोई एक मजबूत हो
– जब कुंडली में पंच महापुरुष योग में से एक या ज्यादा योग हों
– जब शनि की स्थिति मजबूत हो और शनि की साधे साती या ढैय्या चल रही हो
– हाथ में सूर्य की दोहरी रेखा हो
– हाथ में बृहस्पति के पर्वत पर क्रॉस हो
– जब हाथ की हथेली पर गुरु पर्वत जो कि इंडेक्स फिंगर के नीचे होता है। गुरु पर्वत का उभार शुभ माना जाता है। साथ ही इस पर सीधी रेखा होने से ऐसे लोगों को भी सरकारी नौकरी मिलने की संभावना काफी ज्यादा रहती हैं।
– भाग्य रेखा से निकलकर कोई लकीर जब सीधे सूर्य पर्वत पर जाकर मिलती है तो ऐसा व्यक्ति भाग्यशाली होता है। ऐसे लोग सरकारी सेवा से जुड़े रहते हैं। सरकारी क्षेत्र में ऐसे जातक बड़े पदाधिकारी बनते हैं।
कब आती है सरकारी नौकरी मिलने में बाधा?
– जब बृहस्पति की स्थिति काफी ज्यादा मजबूत हो
– जब कुंडली में ग्रहण योग या गुरु गुरु चांडाल योग हो
– जब कुंडली में शनि का सम्बन्ध धन स्थान से हो
– जब हथेलियों का रंग कालापन लिए हुए हो या इनके बीच में तिल हो
– जब हाथ में सूर्य का वलय हो या भाग्य रेखा टूटी हो
सरकारी नौकरी पाने के उपाय
Government job पाने के लिए प्रयास के साथ-साथ कुछ उपाय करने भी जरूरी हैं। जैसे कि प्रतिदिन सुबह अपने माता-पिता के चरण स्पर्श करें। उगते हुए सूर्य को जल अर्पित करें। सुबह और शाम को प्रतिदिन 108 बार गायत्री मंत्र का जाप करें। आप चाहे तो ज्योतिष सलाह लेकर एक माणिक्य अथवा नीलम धारण कर सकते हैं। यदि संभव हो तो हल्के लाल रंग का अधिक से अधिक प्रयोग करें।
--Advertisement--