जानिए सौरव ने किसके लिए कहा- जिसे मैं बेहद प्यार करता था, आज उस इंसान को खो दिया

img

भारतीय खेलजगत में शुक्रवार से शोक की लहर व्याप्त है, इसकी वजह है कि एशियन गेम्स में भारत को फुटबॉल का गोल्ड दिलाने वाले प्रदीप कुमार बनर्जी का शुक्रवार को निधन हो गया. आपको बता दें कि पीके बनर्जी ऐसे शख्सियत थे, जो सिर्फ फुटबॉलरों ही नहीं, दूसरे खेल के खिलाड़ियों को भी प्रेरित करते थे. सौरव गांगुली ने माना कि बनर्जी का उनके करियर पर बड़ा प्रभाव था.

वहीँ इसके साथ ही क्रिकेट के महान खिलाडी सचिन तेंदुलकर, बाईचुंग भूटिया, श्याम थापा से लेकर तमाम दिग्गज खिलाड़ियों ने पीके बनर्जी के निधन को अपूर्णीय क्षति बताया है. वहीं बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पीके बनर्जी के निधन पर शोक जताया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि , “आज मैंने एक बेहद करीबी इंसान को खो दिया.

सौरव ने आगे लिखा कि ऐसे इंसान को जिसको मैं बेहद प्यार करता था और सम्मान देता था. मैं जब 18 साल का था तब से उनका मेरे करियर पर काफी प्रभाव रहा है. उनकी सकारात्मकता बहुत बड़ी बात थी. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.. इस सप्ताह दो करीबी लोगों को खो दिया.” पीके बनर्जी का शुक्रवार को सीने में संक्रमण के कारण 83 साल की उम्र में निधन हो गया.

कोरोना वायरस: भारत में लगातार बढ़ रहा है संक्रमण, मरीजों को संख्या इतनी पहुंची

Related News