इंसान हो या कोई जानवर आंखे बंद करके कोई काम करेगा तो उसे लेने के देने पड़ सकते हैं। आज हम बात करेंगे पृथ्वी के सबसे छोटे जानवर चींटी की। जिनमें सुसाइड करने की कला पाई जाती है।
जानकारी के मुताबिक, आप तो जानते ही हैं कि चीटियां अपने लीडर को फॉलों करती हैं वो भी आंखे बंद करके। दरअसल, वो अपनी मुखिया चीटीं के पीछे चलती रहती और जब कभी वो रास्त भूल या भटक जाती हैं तो वो आत्म हत्या कर लेती है। आईये जानते हैं कैसे।
आपको सुनकर विश्वास नहीं होगा मगर ये छोटा सा जीव जब कभी अपने दल से भटक जाता है तो ये चींटियां तब तक गोल-गोल घूमती रहती हैं जब तक कि वे थक कर मर नहीं जातीं। इसे इग्लिश में Death Spiral कहते हैं। इस वजह से चींटी को सामाजिक जीव कहा जाता है। इसकी 12 हजार से अधिक प्रजातियों के बारे में जानकारी है।
चीटियों की एक प्रजाति होती है डेथ स्पाइरल। इन चींटियों की सेना एक दूसरे को फॉलो करते हुए मास सुसाइड करती हैं। दरअसल, आर्मी एंट्स अंधी होती हैं और ऐसे में वे अपने नेता की गंध से उनके पीछे चलती रहती हैं। यदि वह लीडर चींटी ट्रैक से भटकती है या उस कड़ी को तोड़ देती है तो पीछे चल रही चीटियां इस अंतहीन ‘डेथ स्पाइरल’ का शिकार हो जाती है। ये चीटिंयां तब तक चलती रहती हैं, जब तक वो थक कर मर नहीं जाती।
Corrupt ADIO Rahul Singh Bhati के दबाव में DM बागपत, मुख्यमंत्री के आदेश पर साधी चुप्पी
Corrupt ADIO Rahul Singh Bhati के दबाव में DM बागपत, मुख्यमंत्री के आदेश पर साधी चुप्पी
Natwarlal Ias Officer मणि प्रसाद मिश्रा ने सचिव बनने के लिये जन्मतिथि में की हेरा-फेरी!
खबर का असर: नियुक्तियों में फर्जीवाड़े का महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने लिया संज्ञान, जांच रिपोर्ट तलब
पिता के नक्शे कदम पर चल बेटा भी बन बैठा शिक्षा माफिया तो चली नियुक्तियों में फर्जीवाड़े की रेल
शासन के फर्जी आदेश पर UPSIDC में नौकरी हासिल करने वाले इस भ्रष्ट मैनेजर पर कब होगी कार्रवाई!
--Advertisement--