IPL का 16वां सीजन अब अपने अंतिम चरण में है। लीग चरण के सभी 70 मैच खेले जा चुके हैं और अब 23 मई से प्लेऑफ के मैच शुरू होंगे। मुंबई इंडियंस, CSK, गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2023 के प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
RCB एक बार फिर आईपीएल जीतने में असफल रही। गुजरात के विरूद्ध मिली हार के कारण उनका पता भी इस सीजन से कट गया. ई साला कप नमदे...! बेशक इस साल कप हमारा है... आरसीबी की घोषणा थी मगर जिस तरह से यह टीम हर साल खेलती है उससे लगता नहीं कि यह टीम कभी चैंपियन बनेगी। चौंकिए मत, दरअसल आरसीबी की टीम में कई बड़ी खामियां हैं, जो बीते 16 सालों से उसे चैंपियन बनने से रोके हुए हैं।
कोहली इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने इस सीजन में 14 मैचों में 53.25 की औसत और 139.82 की स्ट्राइक रेट से 639 रन बनाए हैं। इसमें दो शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं।
ऑरेंज कैप पहने आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने 56.15 की औसत और 153.68 की स्ट्राइक रेट से 730 रन बनाए, मगर आरसीबी प्लेऑफ से बाहर हो गई।
1- नीलामी में मैच फिनिशर नहीं मिल सका...
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2022 सीजन का सबक नहीं सीखा और 2023 की नीलामी में छठे या सातवें स्थान के लिए कोई मैच फिनिशर नहीं खरीदा। गुजरात के विरूद्ध मिली हार के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने माना कि टीम में छठे या सातवें नंबर पर विस्फोटक खिलाड़ियों की कमी के कारण यह स्थिति पैदा हुई है. बीते सीजन में दिनेश कार्तिक ने कई मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था। इस साल भी टीम उन पर निर्भर थी, मगर इस साल कार्तिक बीते सीजन की तरह बल्लेबाजी नहीं कर सके.
2- रजत पाटीदार घायल है और तीसरे स्थान पर नहीं मिला
सीजन की शुरुआत में आरसीबी के नंबर तीन बल्लेबाज रजत पाटीदार चोटिल हो गए थे। फाफ और विराट ने शुरुआत में काफी रन बनाए मगर न तो कोई बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर सका और न ही तीसरे नंबर पर रन बना सका। इस बीच महिपाल लोमरोर, अनुज रावत और शाहबाज़ अहमद पर सीक्वेंस बनाने की कोशिश की गई, मगर वे सभी फ्लॉप रहे।
इसके बाद आरसीबी प्रबंधन ने तीसरे नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल को उतारने का फैसला किया, जो उनके लिए सही साबित हुआ। मगर इससे मध्यक्रम काफी कमजोर हो गया। यानी रजत पाटीदार के लिए सही जगह तलाशने में टीम की नाकामी ही उसकी नाकामी की बड़ी वजह रही.
3- अनुभवी भारतीय स्पिनरों की कमी महसूस की
युजवेंद्र चहल को आरसीबी ने आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था। इसके बाद उनके स्पिनर अन्य सफल टीमों की तरह प्रदर्शन नहीं कर सके। टीम को वनिंदु हसरंगा से काफी उम्मीदें थीं, मगर भारतीय पिचों पर वह प्रभावशाली नहीं दिखे। न्यूजीलैंड के स्पिन ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। आरसीबी को अनुभवी भारतीय स्पिनर की कमी महसूस हुई।
--Advertisement--