img

Kushinagar News : जिले में स्वास्थ्य और कुष्ठ रोग के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया गया। जिला कुष्ठ परामर्शदाता डाॅ. विनोद कुमार मिश्र ने कहा कि विभिन्न रोगों से बचने के लिए स्वच्छता और नियमित टीकाकरण जरूरी है। ऐसे में बच्चों और गर्भवती को लगाए जाने वाले सभी टीके समय समय पर जरूर लगवाएं। सरकारी अस्पतालों पर टीके निःशुल्क लगाए जाते हैं। कसया ब्लाॅक के ग्राम पंचायत अन्धया मठिया (मुसहर बस्ती) में गुरुवार को आयोजित बैठक में डाॅ. मिश्रा ने लोगों से व्यक्तिगत स्वच्छता को प्रति दिन अमल में लाने तथा सरकार द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में गर्भवती और बच्चों में लगने वाले विभिन्न टीके को लगवाते रहने की अपील की।

यह भी कहा कि जिन लोगों को कोविड टीके की द्वितीय डोज लगवाए छह माह बीत गए हों वह प्रिकाॅशनरी डोज भी जरूर लगवा लें। कोविड से बचाव के लिए प्रिकाॅशनरी डोज और उसके बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूरी है।

हाथ को साबुन से अच्छी तरह से धुल लें

नियमित रूप से भोजन से पहले और शौच अथवा अन्य कोई कार्य करने के बाद हाथ को साबुन से अच्छी तरह से धुल लें। प्रतिदिन मुँह की शुद्धि के लिए मंजन का प्रयोग करें। रोज-रोज स्नान करने से शरीर शुद्ध रहता है,और रोगों से लड़ने की प्रतिरोधात्मक क्षमता भी विकसित होती है। भोजन पकाते एवं उसे खाते समय साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखना चाहिए। भोजन को खुला रखने से मक्खी आदि कीटों से भोजन दूषित हो जाता है, जिसके सेवन से अनेक बीमारियां होती हैं । बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिये उनका पूर्ण टीकाकरण करवाएं तथा प्रतिदिन अच्छे से स्नान करवा स्कूल अवश्य भेजें। (Kushinagar News)

रोगों से बचने के लिए नियमित टीकाकरण और स्वच्छता जरूरी

उन्होंने कहा कि यदि किसी के शरीर पर कुष्ठ के लक्षण दिखे तो वह छिपाएं नहीं बल्कि खुलकर बताएं। समय से इलाज शुरू होने से कुष्ठ रोग ठीक हो जाता है। सरकारी अस्पताल पर निःशुल्क दवा उपलब्ध है। इस अवसर पर फिजियोथिरैपिस्ट प्रदीप गुप्ता , एनएमएस दिनेश सिंह के अलावा डोमा, मोतीचंद, मोहन, पलकधारी, नरेश, राजा, शंकर, धर्मावती, महाबीर, प्रमोद, अंबिका, प्रमोद, हीरा, राम प्रसाद, सुभाष, हरीकेश,मोहन और हरिलाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।अन्ध्या मठिया निवासी बुधन ने बताया कि बैठक में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया।

बच्चों को समय-समय पर टीका लगवाने और रोज स्नान करवा स्कूल भेजने के लिए बताया गया। यह भी बताया गया कि साफ सफाई से कई बीमारियों से बचा जा सकता है। घर के आस-पास की गंदगी को साफ करते रहने के लिए कहा गया है। घर के पास पानी नहीं इकट्ठा होने देना है। शौचालय का इस्तेमाल करने के लिए कहा है। भोजन करने से पहले और शौच के बाद हाथ साबुन से धोने के लिए बताया गया है। (Kushinagar News)

Read Also :

Banda News : गणेश महोत्सव के अवसर पर श्री गणेशाय नवयुवक समाज महाराणा प्रताप चौक में विशाल भंडारे का आयोजन

New Web Series :यूट्यूबर भुवन बाम करेंगे OTT डेब्यू , वेब सीरीज के प्रोड्यूसर भी है 

National Nutrition Month : बच्चों और गर्भवती को कुपोषण से बचाने के लिए पोषण पंचायत का आयोजन

--Advertisement--