शिव के दरवाजे पर पहुंचे राहुल गांधी और वरुण गांधी की मुलाकात सियासी चर्चा का सबब बनी हुई है। दोनों की मुलाकात को लेकर कई अटकलें तो कई सवाल भी हैं। इन सारे सवालों का जवाब आपको देंगे, पर पहले इस मुलाकात की स्टोरी जान लेते हैं। दरअसल, राहुल गांधी संडे को केदारनाथ पहुंचे थे, जबकि वरुण गांधी पत्नी और बेटी समेत मंगलवार को यहां आए थे।
तीन दिन की धार्मिक यात्रा पूरी कर राहुल गांधी लौटने की तैयारी में थे। इसी मौके पर उनके चचेरे भाई वरुण गांधी केदारनाथ धाम पहुंच गए। मंदिर के पास मौजूद बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के स्वागत कक्ष में दोनों भाइयों की मुलाकात हुई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये मुलाकात लगभग 45 मिनट तक चली। इससे पहले 2016 में हुई थी दोनों भाइयों की मुलाकात। सूत्रों ने बताया कि वरुण गांधी ने राहुल गांधी से हाथ मिलाया और अपने परिवार को भी राहुल गांधी से मिलवाया। इस दौरान दोनों ने आपस में बातचीत की। आपको बता दें कि इससे पहले 2016 में संसदीय समिति की बैठक में दोनों भाइयों की मुलाकात हुई थी।
बीते काफी सालों में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और भाजपा सांसद वरुण गांधी के परिवार में वापस से करीबिययां बढ़ रही हैं। वरुण के प्रति प्रियंका का लगाव सार्वजनिक रूप से भी दिखता है। अब केदारनाथ में हुई राहुल और वरुण की मुलाकात चर्चाओं में है। भतीजी को राहुल ने खूब दुलारा। बताया जा रहा है कि विरोधी दलों से ताल्लुक रखने वाले दोनों चचेरे भाइयों की भेंट बहुत छोटी और गर्मजोशी भरी थी।
--Advertisement--